समाज में सभी को राहत देना सरकार की प्राथमिकता : विपिन सिंह परमार
कल्यणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे है लोग
पालमपुर, 12 फ़रवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि समाज के हर वर्ग को राहत उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में प्राप्त हो रहा है
विधान सभा अध्यक्ष सुलाह निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत धोरण के चेलियां और ग्राम पंचायत बसकेहड़ के जुगेहड़ में लाखों की योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करने के अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने चेलियां में 5 लाख से बनने वाले शेड कार्य का भूमि पूजन, ग्राम पंचायत बसकेहड़ में 20 लाख से निर्मित भाटिलु से जुगहेड सम्पर्क सड़क और जुगेहड़ में ही 5 लाख से लगाये गये विद्युतीकृत हैंडपम्प लोकार्पण किया।
10 पंचायतों में पेयजल पर व्यय होंगे 35 करोड़
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सुलाह विधान सभा क्षेत्र की 10 पंचायतों के लिये ब्रिक्स परियोजना में एक महत्वाकांक्षी पेयजल योजना बनाई जा रही है। इस योजना में पुन्नर, रमेहड़, मालनू, दरंग,धोरण, घनेटा, परौर, खरौठ, पनापर और गगल ग्राम पंचायतों में पेयजल सुधार पर 35 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं और नलकूपों के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि दरंग, धोरण, घनेटा और चेलियां में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये साढ़े 13 करोड़ रुपये से पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है और जिसमे पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के जिया से पेयजल पाइपों के माध्यम से लोगों को उपलब्ध करवाया जायेगा।
460 लाख से कूहल कुथुल का किया जीर्णोद्धार
परमार ने कहा कि दरंग, धोरण और घनेटा में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने वाली कूहल कुथुल का भी जीर्णोद्धार किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्षों से बंद पड़ी इस कूहल में बड़ी पाइपों के माध्य्म से पानी खेतों तक पहुंचाने पर 4 करोड़ 60 लाख रुपये व्यय किये गये हैं।
डरोह गढ़ पेयजल योजना के सुधार तथा पाइप बदलने पर व्यय होंगे 13 करोड़
इसके पश्चात विधान सभा अध्यक्ष ने जुगेहड़ में कहा कि डरोह गढ़ पेयजल योजना के सुधार तथा निर्माण पर 13 करोड़ रुपये किये जा रहे हैं इसमें बंदला तक सभी पाइपों को बदला जायेगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में ग्राम पंचायत बसकेहड़, डरोह, देवी में 250 नयें नल लगायें गये हैं और इसपर 20 लाख रुपये व्यय किये गए हैं। उन्होंने कहा कि दीवान चन्द कूहल जो वर्षों से बंद थी उसे भीखाशाह से भाटिलु तक पाइप डाल कर इलाके के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने सभी मांगो को चरणबद्ध पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने खोबड़ा से मलोग तक सम्पर्क सड़क के निर्माण के भी आदेश विभाग दिया।
विधान सभा अध्यक्ष ने सामुदायिक भवन के लिये जमीन दान देने वाली रिखी देवी का आभार प्रकट किया। चेलियां के दो महिला मंडलो को 11-11 हजार देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, धोरण पंचायत के प्रधान एवं मण्डल महामंत्री सुखदेव मसंद, बसकेहड़ के प्रधान भूपिंदर राणा, धोरण के उपप्रधान
धर्म चंद, किशन चंद, बीडीसी अध्यक्ष अनिता चौधरी, बीडीसी सदस्य राजीव शर्मा और संतोष देवी, अवतार राणा, सुरजीत जम्वाल, बलबीर बल्लू, मंजूला गुलेरिया, बूथ अध्यक्ष अशोक कुमार, ग्राम के प्रभारी रिपु दमन गुलेरिया, राकेश कुमार, ज़िला पंचायत अधिकारी रंजीत कुमार, बीडीओ संकल्प गौतम, एसडीओ जलशक्ति अश्वनी शर्मा, एसडीओ विद्युत प्रवीण कुमार, एसडीओ लोकनिर्माण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कल्यणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे है लोग
पालमपुर, 12 फ़रवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि समाज के हर वर्ग को राहत उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में प्राप्त हो रहा है
विधान सभा अध्यक्ष सुलाह निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत धोरण के चेलियां और ग्राम पंचायत बसकेहड़ के जुगेहड़ में लाखों की योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करने के अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने चेलियां में 5 लाख से बनने वाले शेड कार्य का भूमि पूजन, ग्राम पंचायत बसकेहड़ में 20 लाख से निर्मित भाटिलु से जुगहेड सम्पर्क सड़क और जुगेहड़ में ही 5 लाख से लगाये गये विद्युतीकृत हैंडपम्प लोकार्पण किया।
10 पंचायतों में पेयजल पर व्यय होंगे 35 करोड़
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सुलाह विधान सभा क्षेत्र की 10 पंचायतों के लिये ब्रिक्स परियोजना में एक महत्वाकांक्षी पेयजल योजना बनाई जा रही है। इस योजना में पुन्नर, रमेहड़, मालनू, दरंग,धोरण, घनेटा, परौर, खरौठ, पनापर और गगल ग्राम पंचायतों में पेयजल सुधार पर 35 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं और नलकूपों के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि दरंग, धोरण, घनेटा और चेलियां में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये साढ़े 13 करोड़ रुपये से पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है और जिसमे पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के जिया से पेयजल पाइपों के माध्यम से लोगों को उपलब्ध करवाया जायेगा।
460 लाख से कूहल कुथुल का किया जीर्णोद्धार
परमार ने कहा कि दरंग, धोरण और घनेटा में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने वाली कूहल कुथुल का भी जीर्णोद्धार किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्षों से बंद पड़ी इस कूहल में बड़ी पाइपों के माध्य्म से पानी खेतों तक पहुंचाने पर 4 करोड़ 60 लाख रुपये व्यय किये गये हैं।
डरोह गढ़ पेयजल योजना के सुधार तथा पाइप बदलने पर व्यय होंगे 13 करोड़
इसके पश्चात विधान सभा अध्यक्ष ने जुगेहड़ में कहा कि डरोह गढ़ पेयजल योजना के सुधार तथा निर्माण पर 13 करोड़ रुपये किये जा रहे हैं इसमें बंदला तक सभी पाइपों को बदला जायेगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में ग्राम पंचायत बसकेहड़, डरोह, देवी में 250 नयें नल लगायें गये हैं और इसपर 20 लाख रुपये व्यय किये गए हैं। उन्होंने कहा कि दीवान चन्द कूहल जो वर्षों से बंद थी उसे भीखाशाह से भाटिलु तक पाइप डाल कर इलाके के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने सभी मांगो को चरणबद्ध पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने खोबड़ा से मलोग तक सम्पर्क सड़क के निर्माण के भी आदेश विभाग दिया।
विधान सभा अध्यक्ष ने सामुदायिक भवन के लिये जमीन दान देने वाली रिखी देवी का आभार प्रकट किया। चेलियां के दो महिला मंडलो को 11-11 हजार देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, धोरण पंचायत के प्रधान एवं मण्डल महामंत्री सुखदेव मसंद, बसकेहड़ के प्रधान भूपिंदर राणा, धोरण के उपप्रधान
धर्म चंद, किशन चंद, बीडीसी अध्यक्ष अनिता चौधरी, बीडीसी सदस्य राजीव शर्मा और संतोष देवी, अवतार राणा, सुरजीत जम्वाल, बलबीर बल्लू, मंजूला गुलेरिया, बूथ अध्यक्ष अशोक कुमार, ग्राम के प्रभारी रिपु दमन गुलेरिया, राकेश कुमार, ज़िला पंचायत अधिकारी रंजीत कुमार, बीडीओ संकल्प गौतम, एसडीओ जलशक्ति अश्वनी शर्मा, एसडीओ विद्युत प्रवीण कुमार, एसडीओ लोकनिर्माण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।