कोई टाइटल नहीं

        नगरोटा का लिदबड़ मेला 25 मार्च से होगा आरंभ
        खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे आयोजित
    धर्मशाला, 21 फरवरी। ( विजयेन्दर शर्मा) । नगरोटा बगबां में लिदबड़ मेला 25 से लेकर 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा, इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
   इस बाबत सोमवार को नगरोटा बगबां विकास खंड कार्यालय में मेले की तैयारियों को लेकर एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें विधायक अरूण कुमार बतौर मुख्यातिथि तथा एसडीएम शशि पाल नेगी ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर विधायक अरूण कुमार ने कहा कि लिदबड़ मेला नगरोटा क्षेत्र का ऐतिहासिक मेला है इस मेले को इस बार भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
    उन्होंने कहा कि मेले का शुभारंभ 25 मार्च को किया जाएगा जबकि 26 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें हिमाचल के कलाकारों को अपनी प्रस्तुतियां देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा ताकि लोगों का बेहतर तरीके से मनोरंजन हो सके। उन्होंने मेले के दौरान बैडमिंटन, बालीवाल की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी इसके साथ ही इस बार महिला तथा पुरूष वर्ग में कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन का भी निर्णय लिया गया है।
     विधायक अरूण ने कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता मेें भाग लेने वालों को कोविड टेस्ट करवाना जरूरी होगा। विधायक अरूण कुमार ने कहा कि 28 मार्च को मेला महिला शक्ति के लिए ही समर्पित किया जाएगा इसमें महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेले के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद बेचने के लिए उपयुक्त जगह भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
  इस अवसर पर एसडीएम नगरोटा शशि पाल नेगी ने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न स्तरों पर कमेटियां गठित की गई जाएंगी ताकि मेले का बेहतर संचालन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन में स्थानीय लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण नाग, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

23 फरवरी को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित                                          
धर्मशाला, 21 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । - सहायक अभियंता, विद्युत उप मण्डल-1, रमन भरमौरिया ने बताया कि विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत के कारण आयुर्वेदिक अस्पताल, गुरूद्वारा रोड़, फोरेसिंक लैब, इक जोत कालोनी, लोक निर्माण विभाग वर्कशाप चरान खड्ड, गोरखा भवन, सरस्वती नगर, राम और श्याम नगर, महाजन क्लीनिक, पेट्रोल पम्प, चीलगाड़ी, स्मार्ट सिटी कार्यालय, माइक्रोवेव, टी एस्टेट, नरगोटा, एजूकेशन बोर्ड, आकाशवाणी, डिग्री कॉलेज, बीएड कॉलेज, चैलियां, क्रिकेट स्टेडियम, जवाहर नगर, सकोह, जटेहड़, संजय मार्ग, मेक्सीमस मॉल, कुनाल पत्थरी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी इत्यादि क्षेत्रों में 23    फरवरी, 2022 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने