अतिरिक्त उपायुक्त ने किया कृषि विभाग की प्रदर्शनी का शुभारम्भ

अतिरिक्त उपायुक्त ने किया कृषि विभाग की प्रदर्शनी का शुभारम्भ
धर्मशाला, 26 मार्च-विजयेन्दर शर्मा।  पुलिस मैदान में आयोजित किए जा रहे सरस मेले के दौरान आज कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारम्भ अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने किया। इस अवसर पर विधायक विशाल नैहरिया और उपमण्डलाधिकारी (ना.) शिल्पी बेक्टा भी मौजूद रहे।
      इस प्रदर्शनी में कृषि विभाग, भू-संरक्षण विभाग, चाय तकनीकी विभाग, प्राकृतिक खेती और शिवा इंटरप्राइज ने भाग लिया जिसमें किसानों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। विभागीय अधिकारियों ने किसानों को विभागीय योजनाओं से अवगत करवाया। इस दौरान प्रगतिशील किसानों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
     इस अवसर पर कृषि अतिरिक्त उप निदेशक डॉ. बी.आर.तकी, कृषि उपनिदेशक डॉ. राहुल कटोच, विषयवाद विशेषज्ञ डॉ. शशी कांता, भू-संरक्षण अधिकारी डॉ. नितिन शर्मा, चाय तकनीकी अधिकारी डॉ. सुनील पटियाल, जैव नियंत्रण अधिकारी डॉ. गौरव सूद, खण्ड तकनीकी प्रबन्धक डॉ. चन्दन सहित 50 प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।

वट्ट रेंज सकोह में फायरिंग का पूर्वाभ्यास
धर्मशाला, 26 मार्च- विजयेन्दर शर्मा। सहायक आयुक्त ने बताया कि वट्ट रेंज सकोह में 185 बटालियान सीमा सुरक्षा बल, माहौल, भोई व 14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल जसूर, तह0 नूरपुर के जवानों द्वारा दिनांक 27 मार्च से 31 मार्च, 2022 तक प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक फायरिंग का पूर्वाभ्यास करवाया जा रहा है।
     उन्होंने सम्बन्धित क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया है कि कोई भी व्यक्ति फायरिंग अवधि व समय के दौरान फायरिंग रेंज क्षेत्र में न स्वयं जाएं और न ही अपने मवेशियों को जाने दें ताकि किसी भी अनहोनी घटना से बचा जा सके।
नवमीं कक्षा में प्रवेश के लिए 9 अप्रैल को होगी परीक्षा आयोजित
धर्मशाला, 26 मार्च- विजयेन्दर शर्मा। प्रधानाचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला, रेणु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नवमीं कक्षा में प्रवेश के लिए 09 अप्रैल, 2022 को परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों ने नवमीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वह अपना एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय वैबसाइट ीजजचेध्ध्ूूूण्दअेंकउपेेपवदबसंेेदपदमण्पदध्दअेध्ीवउमचंहम वत ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद से डाउनलोड कर सकते हैं।



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने