देहरा के 31 स्कूलों में भरे जाएंगे पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्कर के पद


देहरा के 31 स्कूलों में भरे जाएंगे पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्कर के पद
देहरा 07 अप्रैल:विजयेन्दर शर्मा   । प्राथमिक तथा राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में रिक्त पदों को भरने के लिए पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला कांगड़ा के शिक्षा खंड देहरा के अन्तर्गत आने वाली उक्त पाठशालाओं में इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र संपूर्ण दस्तावेजों सहित खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय देहरा में 08 अप्रैल से 25 अप्रैल सांय 5 बजे तक सादे कागज पर दो फोटो के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को घर से स्कूल की दूरी का प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, विध्वा, एकल नारी, अनाथ, दिव्यांग प्रमाण पत्र के अलावा यदि आवेदनकर्ता की ओर से स्कूल के लिए भूमिदान की गई हो तो उसका प्रमाणपत्र। साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी तथा बीपीएल प्रमाण पत्र व बेरोजगार प्रमाण पत्र दस्तावेजों के साथ संलग्न करना होगा। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी देहरा ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं और माध्यमिक पाठशालाओं में मल्टी टास्क वर्कर का एक-एक पद सृजित है।
इन प्राथमिक स्कूलों में भरे जाएंगे पद
त्रिपल, देहरा, सनोट, सेरा बाड़ी, खबली, पाईसा, ध्वाला, रैंटा, छब्बर, रौर, डोहग, बौंगता, बन्ने दी हट्टी, नौशैरा, बनखंडी-2, बरोता, मदिनी, बगरोट, हरिपुर छात्र, हरिपुर छात्रा, मेहवा, मुहाल, अंदरारी एवं करियाड़ा।
इन माध्यमिक स्कूलों में भरे जाएंगे रिक्त पद
बंगोली, मधिनी, लछूं, बरोता, करियाड़ा, सेरा बाड़ी एवं छब्बर।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने