केजरीवाल गवर्नेंस मॉडल की नकल कर रही जयराम सरकार : गौरव शर्मा

केजरीवाल गवर्नेंस मॉडल की नकल कर रही जयराम सरकार : गौरव शर्मा
धर्मशाला, 17 अप्रैल  (विजयेन्दर शर्मा ) ।      आम आदमी पार्टी ने हिमाचल दिवस के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर द्वारा की गई घोषणाओं पर निशान साधते हुये आरोप लगाया कि भाजपा आप की नकल कर रही है।
हिमाचल आप के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि हमने सुना तो था कि आम आदमी पार्टी से भाजपा बुरी तरह से डरी हुई है, लेकिन भाजपा में इतना ज़्यादा ख़ौफ़ है, ये अब पता चला। जिसके चलते ही दिल्ली में केजरीवाल द्वारा लागू सभी योजनाओं को सीएम जयराम ठाकुर ने आधे अधूरे तरीक़े से हिमाचल में लागू करने की घोषणा कर रही है। उन्होंने कहा कि  आम आदमी पार्टी के डर से इन्होंने केवल ने हिमाचल में बिजली 150 यूनिट फ्री और ग्रामीण क्षेत्रों में फ्री पानी व महिलाओं के लिए आधा बस किराया देने की घोषणा की है। उन्होंने जानना चाहा कि देश के 18 राज्यों ने भाजपा की सरकार है लेकिन कहीं भी ये योजनाएँ लागू नहीं की। क्यों?  क्योंकि इन योजनाओं को लागू करने की इनकी मंशा नहीं है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनावों में भाजपा की चार राज्यों में सरकार बनी है वहां पर तो इन्होंने बिजली, पानी फ्री नहीं किया है। क्योंकि अब हिमाचल में चुनाव होने वाले हैं जहां इन्हें पहले ही डर सताने लगा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है उससे पहले यह घोषणाएं की जाएं। ये केवल चुनाव के पहले जनता को लुभाने और उन्हें सपना दिखाने के लिए धोखा और छलावे वाली योजनाएं हैं। चुनाव के बाद ये वापिस ले ली जाएंगी। लेकिन प्रदेश की जनता को यह समझना होगा कि भाजपा सिर्फ जुमला और झूठे आश्वासन देकर लोगों को मूर्ख बनाने का काम कर रही है।
सोचो, अगर केजरीवाल जी के मंडी के एक रोड शो से हिमाचल के लोगों को इतना फ़ायदा हो सकता है तो जब केजरीवाल जी की सरकार बनेगी तो प्रदेश के लोगों को कितना फ़ायदा होगा। अभी आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल जी के बहुत रोड़ शो और जनसभाएं होनी हैं। जिसके बाद भाजपा पूरी तरह से बौखला उठेगी और डर के मारे न जाने और कितनी योजनाओं की नकल कर कॉपी पेस्ट करने की कोशिश करेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा दावा करती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी भी है। भाजपा जनता के खून चूसने में यक़ीन रखती है जनता को सुविधाएं देने में यक़ीन नहीं रखती है। ये तो आम आदमी पार्टी का ख़ौफ़ है जिस तरह हिमाचल के लोग आम आदमी पार्टी को प्यार कर रहे हैं और भाऊत ईमानदार हैं और एक ईमानदार पार्टी का समर्थन कर रहे हैं और बदलाव के लिए बेताब है, वो ख़ौफ़ भाजपा को डरा रहा है। इस डर के कारण इन्होंने चुनाव से ठीक पहले इस तरह की ये घोषणा की है।
सच्चाई तो यह है कि भाजपा चुनाव के बाद यह सारे फ़ैसले वापस ले लेगी। इसलिए इनके झाँसे में नहीं आना। सब लोगों को मिल कर आम आदमी पार्टी को वोट देना है। आप सोचिए कि अगर आम आदमी पार्टी की आहट से जनता को इतना फ़ायदा हो सकता है तो अगर हिमाचल में आम आदमी पार्टी खुद सरकार में होगी तो जनता का कितना फ़ायदा होगा। इसलिए सभी लोग मिल कर आम आदमी पार्टी को वोट दें।
पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने पहले दिल्ली में करके दिखाया और अब पंजाब में हो रहा है जो आने वाले दिनों में हिमाचल में भी दिल्ली मॉडल देखने को मिलेगा। देशभर में दिल्ली गवर्नेंस मॉडल की धूम है हर तरफ दिल्ली के स्कूल, स्वास्थ्य, बिजली,पानी और सुविधाओं की बात ही होती है। जो अब पंजाब में हो रहा है भ्रष्टाचार पंजाब में खत्म हो गया है महिलाओं को सुविधाएं मिल रही हैं,बिजली, पानी 300 यूनिट लोगों को फ्री दिया जा रहा है। अब हिमाचल में यदि आप आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से लाते हैं तो हिमाचल की जनता को भी यह सुविधाएं मिलेंगी।
गौरव शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। अरविंद केजरीवाल मॉडल और नीतियों को देखते हुए लोग लगातार पार्टी का दामन थाम रहे हैं। शनिवार को कांगड़ा में 32 युवाओं ने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर खलबली मचा दी है।क्योंकि 23 अप्रैल को दिल्ली के सीएम व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कांगड़ा आ रहे हैं। कांगड़ा दौरे से पहले युवाओं का पार्टी से जुड़ना शुभ संकेत दे रहा है। कांगड़ा में विभिन्न युवा क्लबों के प्रधानों और सदस्यों ने पार्टी का दामन थामा है जो दर्शाता है कि प्रदेश में किस कदर आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने