परागपुर में 23 मई को होने वाला ड्राईविंग स्किल टैस्ट स्थगित


परागपुर में 23 मई को होने वाला ड्राईविंग स्किल टैस्ट स्थगित
देहरा 20 मई  (विजयेन्दर शर्मा ) ।: : विकास खंड परागपुर में चालक (दैनिक वेतन भोगी) के पद पर नियुक्ति हेतु 23 मई 2022 को होने वाले ड्राईविंग स्किल टैस्ट को स्थगित कर दिया गया है। खंड विकास अधिकारी परागपुर कंवर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासनिक कारणों से ड्राईविंग स्किल  टैस्ट को स्थगित किया गया है और नई तिथि के बारे में आगामी दिनों में सूचित किया जाएगा।
000

सरकार की योजनाओं का प्रचार कर बताए लाभ
देहरा 20 मई (विजयेन्दर शर्मा ) ।:    : जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलियाना और चालाली में आज शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को उनके लाभों से अवगत करवाया। नटराज कला मंच नादौन के कलाकारों ने लोगों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया। कलाकारों ने पंचायतों में जाकर गीत-संगीत व नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर कलाकारों ने लोगों को बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हिम केयर योजना से प्रदेश के लाखों लोग पंजीकृत हो निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं और अस्पताल में उपचार का लाभ उठा रहे हैं। वहीं विभिन्न पेन्शन योजनाओं के माध्यम से हर जरूरतमंद वर्ग को सहायता देने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को भी अब बढ़ा दिया गया है 60 से 69 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को हजार रुपया प्रति महीना ब 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ लोगों को 1700 प्रतिमाह दिया जा रहा है। सहारा योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारियों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को ₹3000 मासिक सहायता दी जा रही है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह हेतु ₹51000 की सहायता दी जा रही है। बेटी है अनमोल योजना के तहत बीपीएल परिवारों की दो बेटियों तक ₹21000 उनके नाम जमा करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के माध्यम से लोगों को अपने पैरों पर खड़े होने का अवसर सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। कला मंच के प्रधान राजीव जस्सल ने कलाकारों के साथ लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बलियाना प्रधान रेनू बाला, उप प्रधान विमला देवी, वार्ड पंच ललिता देवी, सिलाई अध्यापिका पम्मी, ग्राम पंचायत चलाली प्रधान आशारानी, उप प्रधान जगदीश राम, वार्ड पंच अनीता और विजय कुमार सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
000



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने