पेयजल और सिंचाई सरकार की प्राथमिकता : विपिन सिंह परमार*
*परमार ने रोड़ा में किये सवा 2 करोड़ उदघाटन एवं शिलान्यास*
पालमपुर, 20 मई (विजयेन्दर शर्मा ) ।:- हर घर में पेयजल और खेत को सिंचाई सुविधा सरकार की प्राथमिकता है। सुलाह विधान सभा क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई सुविधा पर दो सो करोड़ से अधिक राशि व्यय की जा रही है।
यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत रोड़ा में 1 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना रोड़ा-ढाटी के लोकर्पण तथा 1 करोड़ 52 लाख से जल जीवन मिशन में बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना रोड़ा के भूमि पूजन के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए दी।
*सिंचाई सुविधा से रोड़ा ढाटी में आयेगी खुशहाली*
उन्होंने इलाके के लोगों को दोनों योजनाओं की बधाई देते हुए कहा कि सिंचाई योजना से गांव रोड़ा, बौण, ढाटी और दधोना की 48 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यहाँ की जमीन बहुत उपजाऊ है और सिंचाई सुविधा प्राप्त होने से इलाके में खुशहाली और उन्नति आयेगी। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग के अनुसार सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और आर्थिक रूप में सुदृढ़ता आयेगी।
*विकास कार्यों के लिये जमीन देना सराहनीय*
उन्होंने पंप हॉउस और अन्य कार्य के लिये अपनी बहुमूल्य जमीन दान देने वाले प्रकाश मिश्रा, डॉ रामेश्वर मिश्रा तथा उनके परिजनों की सराहना की तथा इसे समाज के लिए प्रेरक पहल बताया।
*रोड़ा ढाटी के पेयजल पर व्यय होंगे 152 लाख*
परमार ने कहा कि पेयजल की उपलब्धता के लिये इस क्षेत्र को कंगेहण ठम्बू पेयजल योजना से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए जल जीवन मिशन में एक करोड़ 52 लाख की लागत से पेयजल योजना रोड़ा का निर्माण किया जा रहा है इस योजना में 12 किलोमीटर नई पाइप लाइन डालने के साथ 428 नयें नल लगाने का प्रावधान भी है। उन्होंने बताया कि गांव कोना, सपडूहल, वीरगढ़ और सांबा के लिए उठाऊ सिंचाई योजना के निर्माण के लिये एक करोड़ 92 लाख की डीपीआर तैयार की गई है।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष कुसुम लता चौधरी, प्रकाश मिश्रा, डॉ आरसी मिश्रा, रोड़ा की प्रधान जगदंबा देवी, उप प्रधान मेह uर चंद, ग्राम केंद्र प्रमुख कुलदीप कटोच, महिला मंडल प्रधान रंजना देवी, राजेंद्र कटोच, अंजू देवी, कृष्ण ठाकुर, अधिशासी अभियंता जल शक्ति अनिल पुरी एसडीओ अश्विनी शर्मा और आनंद कटोच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।