धर्मशाला,20 मई (विजयेन्दर शर्मा ) । । हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के योग अध्ययन केंद्र की ओर से अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत सप्त सिन्धु परिसर देहरा में योग आधारित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता से पूर्व योग अध्ययन केंद्र के निदेशक डॉ चंद्रदीप सिंह तथा राजनीति विभाग के सहायक आचार्य डॉ ज्योति पराशर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता से पूर्व सभी प्रतिभागियों को ब्रह्मनाद का अभ्यास भी कराया गया। इस कार्यक्रम की व्यवस्था योग अध्ययन केंद्र के विद्यार्थी नवल किशोर और अक्षय कुमार ने की। इस योग आधारित इस प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में राजनीति विभाग के छात्र रशवंत सिंह ने 100 में से 84 अंक प्राप्त प्रथम स्थान हासिल किया, द्वितीय स्थान में इतिहास विभाग की छात्रा अंकिता धीमान ने 100 में से 74 अंक प्राप्त किए तथा तृतीय स्थान पर समाज कार्य विभाग के छात्र निशांत शर्मा ने 100 में से 70 अंक प्राप्त किए।
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह 10 जून 2022 को होने जा रहा है। इस दीक्षांत समारोह में भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी शिरकत कर रहे हैं।