शोध पर व्याख्यान दिया

धर्मशाला , 20 मई (विजयेन्दर शर्मा ) । । विश्व प्रसिद्ध विषाणु विज्ञानी डॉ. श्याम सुंदर नंदी, उप निदेशक, राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के शाहपुर परिसर में सेंटर फॉर कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी एंड बायोइंफॉरमैटिक्स में अपने शोध पर व्याख्यान दिया। डॉ. नंदी की शोध टीम ने एक लागत प्रभावी व सुगम सुलभ कोविड जांच किट विकसित की है। डॉ नंदी उस शोध दल के प्रमुख सदस्य हैं जिसने दुनिया का पहला और सबसे प्रभावी एंटी-कोविड वैक्सीन "कोवैक्सिन" विकसित किया है। सीसीबी के निदेशक डॉ. महेश कुलहरिया ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया। विश्वविद्यालय के जैविक विज्ञान स्कूेल के विभिन्न सदस्यों डॉ विक्रम सिंह, डॉ संदीप स्वर्गम, डॉ राकेश ठाकुर,डॉ दिव्या नायर, डॉ मुनीश शर्मा, डॉ जितेंद्र कुमार और लगभग सौ शोधार्थियों और परास्नातक डिग्री छात्रों ने इस कार्यक्रम में सम्भागिता की।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने