विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत




 धर्मशाला, 26 मई (विजयेन्दर शर्मा )   सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुये  बताया कि 11केवी होडल फ़ीडर की आवश्यक रखरखाव हेतु फतेहपुर , सिद्धपुर , उप्पर सुक्कड़ , लोअर सुक्कड़ , होडल, घुरलु नाला , उपाहु और बागनी आदि गाँवो की  विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत के कारण 28 मई, 2022 को प्रातः 9.30 बजे से कार्य समाप्ति  तक  विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
     उन्होंने सर्वसाधारण से अपील की कि इस कार्य में विद्युत विभाग का सहयोग करें ।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने