धर्मशाला 26 मई (विजयेन्दर शर्मा ) । । हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में 10 जून को होने जा रहे दीक्षांत समारोह को भव्य रूप से मनाए जाने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। विवि के छठे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी शिरकत कर रहे हैं। बुधवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल जी ने विवि के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन की टीम जिसमें उपायुक्त डा. निपुण जिंदल और पुलिस अधिक्षक डा. खुशहाल शर्मा ने संयुक्त रूप से तैयारियों का जायजा लिया। इस छठे दीक्षांत समारोह का आयोजन स्थानीय कालेज के सभागार में होने जा रहा है।
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के योग अध्ययन केंद्र की ओर से सप्त सिन्धु परिसर देहरा में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित योगासन प्रतियोगिता में छात्र (उच्च आसन वर्ग) में देवांश गर्ग (राजनीति शास्त्र विभाग) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वेद प्रकाश (इतिहास विभाग), निशांत (समाज कार्य विभाग) और कुलदीप सिंह (योग अध्ययन केंद्र) ने द्वितीय स्थान स्थान प्राप्त किया। वहीं हरिश्चंद्र (राजनीति शास्त्र विभाग) और योगेश (समाज कार्य विभाग) ने तृतीय स्थान पर प्राप्त किया। छात्रा (उच्च आसन वर्ग) प्रतियोगिता में निहारिका (समाज शास्त्र विभाग) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोनाली (योग अध्ययन केंद्र) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दीक्षा और निकिता (समाज कार्य विभाग) ने तृतीय स्थान पर प्राप्त किया। छात्र (सामान्य आसन वर्ग) में तौसिफ़ और अभिमन्यु निशांत (समाज कार्य विभाग) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंकुश (योग अध्ययन केंद्र) और मनीष (समाज कार्य विभाग) ने द्वितीय स्थान स्थान प्राप्त किया। साजन (दृश्य कला विभाग) ने तृतीय स्थान पर प्राप्त किया। छात्रा (सामान्य आसन वर्ग) में नेहा ठाकुर (योग अध्ययन केंद्र) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा रूपा लक्ष्मी (योग अध्ययन केंद्र) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं शिक्षक(उच्च आसन वर्ग) में डॉ दिनेशपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। योगासन प्रतियोगिता के पश्चात सभी प्रतिभागियों को योग प्रशिक्षक भूमेश कुमार द्वारा सूर्यनमस्कार का अभ्यास कराया गया।