भारतीय डाक विभाग सुकन्या समृधि योजना से कर रहा बेटियों का भविष्य उज्जवल -- अधीक्षक डाकघर


भारतीय डाक विभाग सुकन्या समृधि योजना से कर रहा बेटियों का भविष्य उज्जवल  -- अधीक्षक डाकघर  
धर्मशाला - (विजयेन्दर शर्मा ) ।   भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अंतर्गत वर्ष 2015 से बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृधि योजना की शुरुआत की गयी है प् प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना का मुख्य लक्ष्य बेटियों के अभिवावकों को बेटियों के उज्जवल व सुरक्षित भविष्य के लिए उच्चतर व्याज दर के साथ.साथ एक लोकप्रिय निवेश विकल्प उपलव्ध करवाना है प्
       सुरेन्द्र पाल शर्मा ए अधीक्षक डाकघर धर्मशाला द्वारा सुकन्या समृधि योजना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया गया कि  इस योजना के माध्यम से लाभार्थी द्वारा निवेश करके एकमुश्त राशि बेटी की शिक्षा या फिर शादी के लिए प्राप्त की जा सकती है । इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए बेटी की 10 वर्ष की आयु होने से पहले अकाउंट खुलवाना होगा । इस अकाउंट में निवेश की न्यूनतम सीमा  250 रुपए है तथा अधिकतम सीमा 1.5 लाख रुपए हैं। यह निवेश बेटी की उच्च शिक्षा या फिर शादी के लिए किया जा सकता है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा निवेश पर वर्तमान में 7ण्6ः की दर से ब्याज प्रदान किया जा रहा है । इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत निवेश करने पर टैक्स में छूट भी प्रदान की जाती है । इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के अंतर्गत लांच किया गया है। इस योजना के अंतर्गत अकाउंट किसी भी डाकघर की शाखा में खुलवाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि खाते का संचालन बेटी की आयु 21 वर्ष की होने या फिर 18 वर्ष की आयु के बाद शादी होने तक किया जा सकता है। बेटी की उच्च शिक्षा के लिए 18 वर्ष की आयु के बाद 50  %  की रकम की निकासी की जा सकती है । इस योजना में डाकघर द्वारा डिजिटल माध्यम से रकम जमा करवाने की भी सुविधा दी जा रही है प्
       सुरेन्द्र पाल शर्मा द्वारा बताया गया कि इस योजना के आरम्भ से अब तक धर्मशाला डाक मण्डल में लगभग 49876 खाते खोले जा चुके है प् धर्मशाला डाक मण्डल में चालू माह ; मई.2022द्ध को सुकन्या समृधि माह के रूप में मनाया जा रहा है जिसका मुख्य लक्ष्य प्रत्येक डाकघर स्तर पर विशेष अभियान चला कर इस योजना से बंचित पात्र बालिकाओ के सुकन्या समृधि खाते खोल कर उन्हें इस हितकारी योजना से जोड़ना है प् इस योजना से जुड़ने के लिए बेटी के माता.पिता या फिर कानूनी अभिभावकों के द्वारा बेटी के जन्म से 10 साल का होने तक खाता खुलवाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत एक बेटी के लिए केवल एक ही खाता खुलवाया जा सकता है तथा खाता खुलवा आते समय बेटी का जन्म प्रमाण पत्र पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा । इसी के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कि पहचान पत्र तथा पते का प्रमाण भी जमा करना होगा ।
       योजना और प्रपत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी ीजजचेरूध्ध्पदकपंचवेजण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। इन योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए अधीक्षक डाकघरए धर्मशाला कार्यालय के दूरभाष नंबर रू.01892.228170 पर भी संपर्क किया जा सकता है प्  


18 मई को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
धर्मशाला, 14 मई  (विजयेन्दर शर्मा ) । - सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने जानकारी दी है कि 33/11 केवी स्ब स्टेशन सिद्धपुर में उच्च शक्ति के नए पावर ट्रांस्फॉर्मरज स्थापित किए जा रहे हैं, जिसके कारण सिद्धबाड़ी, योल, योल बाजार, नरवाना, सिद्धपुर, होडल, घुरलू, फतेहपुर, सुक्कड़, बागणी, होटल क्लब मोहिन्द्रा, दाड़नू, चोहला, रक्कड़, दाड़ी, खनियारा, स्लेट गोदाम, बन्नी बनोरड़ू, मोहली, तपोवन, झियोल, बरवाला, थातरी, खरोता आदि क्षेत्रों में दिनांक 18 मई, 2022 को प्रातः 9 बजे से कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
    उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने या अन्य आक्स्मिक आपदा की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
-0-
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने