बैडमिंटन में सिहोरपाई स्कूल विजेता और बाल स्कूल ज्वालामुखी रहा उप विजेता
ज्वालामुखी ( विजयेन्दर शर्मा) । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी मे अंडर 19 लडको के टूर्नामेंट के समापन समारोह में एस डी एम ज्वालामुखी डॉ संजीव शर्मा ने शिरकत की।उन्होंने विजेता टीमों के खिलाड़ियों को इनाम बांटे। बैडमिंटन में सिहोरपाई स्कूल विजेता और बाल स्कूल ज्वालामुखी उप विजेता रहा। कबड्डी में खुंडियां ने विजेता और सुरानी उप विजेता रहा।वॉलीबॉल में बारी कलां स्कूल विजेता और खुंडियां स्कूल उप विजेता रहा। खो खो में लगरू स्कूल विजेता और बग्गी स्कूल उप विजेता रहा। कुश्ती में घल्लोर स्कूल विजेता और सुरानी स्कूल उप विजेता रहा ।इस टूर्नामेंट में ज्वालामुखी जोन के 32 स्कूलों के 421 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मुख्यातिथि एस डी एम ज्वालामुखी डॉ संजीव शर्मा ने छात्रों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद प्रतिस्पर्धाओं में भी बढ़-चढ़ कर भाग लें ताकि शारीरिक और मानसिक विकास बना रहे। उन्होंनें बच्चों को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया। हार जीत जीवन में चलती रहती है। हार भी हमे बहुत कुछ सिखाती है। विद्यार्थी जीवन में पढाई के साथ खेलों का विशेष महत्व है जिससे जहां बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है वहीं पर विद्यार्थियों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और परिश्रम की भावना भी जागृत होती है। उन्होंने अध्यापकों से विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास का आह्वान करते हुए कहा कि युवा देश के भविष्य निर्माता है और उनकी बहुमुखी प्रतिभा को निखारा जाना चाहिए। उन्होंने ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और जिला टूर्नामेंट में उनके अच्छे प्रदर्शन की कामना की।
स्कूल प्रधानाचार्या मीना कुमारी ने इस सफल आयोजन के लिए ज्वालामुखी प्रशासन का धन्यवाद किया।।
इस मौके पर रिटायर्ड नेशनल अवॉर्डी अध्यापक सत्यपाल शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य एस एस परमार , डी एस एस ए सदस्य बी आर कमल प्रधनाचार्य सिहोरपाई,अनिल कुमार डी पी ई घल्लौर, विजय कुमार पी ई टी कन्या विद्यालय ज्वालामुखी और ज्वालामुखी स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
ज्वालामुखी ( विजयेन्दर शर्मा) । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी मे अंडर 19 लडको के टूर्नामेंट के समापन समारोह में एस डी एम ज्वालामुखी डॉ संजीव शर्मा ने शिरकत की।उन्होंने विजेता टीमों के खिलाड़ियों को इनाम बांटे। बैडमिंटन में सिहोरपाई स्कूल विजेता और बाल स्कूल ज्वालामुखी उप विजेता रहा। कबड्डी में खुंडियां ने विजेता और सुरानी उप विजेता रहा।वॉलीबॉल में बारी कलां स्कूल विजेता और खुंडियां स्कूल उप विजेता रहा। खो खो में लगरू स्कूल विजेता और बग्गी स्कूल उप विजेता रहा। कुश्ती में घल्लोर स्कूल विजेता और सुरानी स्कूल उप विजेता रहा ।इस टूर्नामेंट में ज्वालामुखी जोन के 32 स्कूलों के 421 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मुख्यातिथि एस डी एम ज्वालामुखी डॉ संजीव शर्मा ने छात्रों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद प्रतिस्पर्धाओं में भी बढ़-चढ़ कर भाग लें ताकि शारीरिक और मानसिक विकास बना रहे। उन्होंनें बच्चों को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया। हार जीत जीवन में चलती रहती है। हार भी हमे बहुत कुछ सिखाती है। विद्यार्थी जीवन में पढाई के साथ खेलों का विशेष महत्व है जिससे जहां बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है वहीं पर विद्यार्थियों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और परिश्रम की भावना भी जागृत होती है। उन्होंने अध्यापकों से विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास का आह्वान करते हुए कहा कि युवा देश के भविष्य निर्माता है और उनकी बहुमुखी प्रतिभा को निखारा जाना चाहिए। उन्होंने ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और जिला टूर्नामेंट में उनके अच्छे प्रदर्शन की कामना की।
स्कूल प्रधानाचार्या मीना कुमारी ने इस सफल आयोजन के लिए ज्वालामुखी प्रशासन का धन्यवाद किया।।
इस मौके पर रिटायर्ड नेशनल अवॉर्डी अध्यापक सत्यपाल शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य एस एस परमार , डी एस एस ए सदस्य बी आर कमल प्रधनाचार्य सिहोरपाई,अनिल कुमार डी पी ई घल्लौर, विजय कुमार पी ई टी कन्या विद्यालय ज्वालामुखी और ज्वालामुखी स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
8219437658 Mobile
8219437658 Mobile
whatsaap 9805617366