लॉरेट संस्थान में हुआ फ्रेशर पार्टी का आयोजन


लॉरेट संस्थान में हुआ फ्रेशर पार्टी का आयोजन
  ज्वालामुखी     ( विजयेन्दर शर्मा)    ।      लॉरेट संस्थान कथोग में बी सी ए और बी बी ए के प्रथम वर्ष के छात्र और छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन सीनियर द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ लॉरेट इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल कम डायरेक्टर डॉ एम एस आशावत ने दीप जलाकर  किया। लॉरिट इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ रण सिंह ने नए सत्र  शुरू होने पर सभी का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीनियर और जूनियर ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के नए जूनियर छात्रों को टाइटल के साथ उपहार देकर उनका लॉरेट इंस्टिट्यूट में स्वागत किया। इस अवसर पर मिस एवम मिस्टर फ्रेशर और प्रसिनेलिटी भी चुने गए।बी सी ए में तुनिषा को मिस फ्रेशर और आदर्श मित्तल को मिस्टर फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। कृतिका को मिस पर्सनेलिटी आर्यन शर्मा को मिस्टर पर्सनेलिटी के खिताब से नवाजा गया। बी बी ए में अनामिका मिस फ्रेशर और अभिषेक को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। रिया को मिस पर्सनेलिटी और पीयूष राणा को मिस्टर पर्सनेलिटी चुना गया।निर्णायक मंडल में काजोल, साइना और गुरविंदर सिंह ने अहम भूमिका निवाई ।इस अवसर पर बी बी ए एवम बी सी ए के प्रिंसिपल प्रोफेसर राजेश वालिया, बी सी ए के एह ओ डी प्रोफेसर जसवीर जरियाल,कल्चरल इंचार्ज प्रोफेसर वंदना धीमान,आदि मौजूद रहे।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने