ज्वालामुखी में आयोजित होगा मेडिकल एड असेसमेंट कैंप


ज्वालामुखी में आयोजित होगा मेडिकल एड असेसमेंट कैंप
ज्वालामुखी , 17 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)।   उपमंडल अधिकारी ज्वालाजी द्वारा मेडिकल एड असेसमेंट कैंप का आयोजन 6 नवंबर 2023 को ज्वालामुखी के गीता भवन में प्रातः 11 बजे से शाम 3 बजे तक और 7 नवंबर 2023 को प्रातः 11 बजे से शाम 3 बजे तक को खुंडिया अस्पताल में किया जा रहा है , जिनमें पात्र दिव्यांगजन जिनकी पात्रता 40 प्रतिशत या इससे अधिक हो उन्हें किसी भी प्रकार का कृत्रिम अंग , जिनकी उनको आवश्यकता हो का आकलन किया जाना है । उपमंडल अधिकारी ज्वालाजी डॉक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि   एलिम्को ऑक्सिलरी प्रोडक्शन सेंटर चंडीगढ़ से विशेष टीम आकलन के लिए आएगी। आकलन के लिए पात्र व्यक्तियों को चिकित्सा प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र 22500 मासिक से अधिक ना हो , आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो को लाना आवश्यक है । इस आंकलन के बाद 3 दिसंबर 2023 को ज्वालामुखी के गीता भवन में प्रातः 11 बजे कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने