नरदेव कवंर ने Sc बीपीएल परिवारों को बांटी सोलर लाइटें
ज्वालामुखी , 21 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा ) । ब्लॉक देहरा की पंचायत ठाकुरद्वारा में नरदेव कवंर जी ने सूख की सरकार के मध्याम से एसी बीपीएल परिवारों को 5000 तक की सोलर लाइटें वांटी। जिससे लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला लोगों ने सोलर लाइटें मिलने पर नरदेव कवंर जी का और माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू जी का धन्यवाद किया , सोलर लाइट में विशेष क्या था नरदेव कंबर जी ने खुद लोगों को बताया कि इसका उपयोग कैसे करना है जिसके साथ चार एलईडी बल्ब और फोन चार्जिंग का उपयोग एक साथ में किया जा सकेगा। इस दौरान नरदेव कंवर जी ने यह भी बताया कि सुख की सरकार का वादा है कि विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है । और इन वादों को सुख की सरकार बेखुवी निभाने का प्रयास कर रही है। इस दौरान साथ में ठाकुरद्वारा पंचायत की प्रधान लीला देवी और बीड़ीसी सदस्य प्रमिला देवी ,पंचायत वार्ड सदस्यों निर्मला देवी ,राजकुमारी, सुषमा देवी ,संध्या देवी ,शंभू राम ,नगर पार्षद हरबंस लाल ,भूप सिंह जी इत्यादि मौके पर उपस्थित रहे ।
ज्वालामुखी , 21 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा ) । ब्लॉक देहरा की पंचायत ठाकुरद्वारा में नरदेव कवंर जी ने सूख की सरकार के मध्याम से एसी बीपीएल परिवारों को 5000 तक की सोलर लाइटें वांटी। जिससे लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला लोगों ने सोलर लाइटें मिलने पर नरदेव कवंर जी का और माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू जी का धन्यवाद किया , सोलर लाइट में विशेष क्या था नरदेव कंबर जी ने खुद लोगों को बताया कि इसका उपयोग कैसे करना है जिसके साथ चार एलईडी बल्ब और फोन चार्जिंग का उपयोग एक साथ में किया जा सकेगा। इस दौरान नरदेव कंवर जी ने यह भी बताया कि सुख की सरकार का वादा है कि विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है । और इन वादों को सुख की सरकार बेखुवी निभाने का प्रयास कर रही है। इस दौरान साथ में ठाकुरद्वारा पंचायत की प्रधान लीला देवी और बीड़ीसी सदस्य प्रमिला देवी ,पंचायत वार्ड सदस्यों निर्मला देवी ,राजकुमारी, सुषमा देवी ,संध्या देवी ,शंभू राम ,नगर पार्षद हरबंस लाल ,भूप सिंह जी इत्यादि मौके पर उपस्थित रहे ।
Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
8219437658 Mobile
8219437658 Mobile
whatsaap 9805617366