आर.एस. बाली ने पालमपुर-अम्ब पर्यटन बन्दे भारत बस सेवा को दी हरी झंडी

आर.एस. बाली ने पालमपुर-अम्ब पर्यटन बन्दे भारत बस सेवा को दी हरी झंडी

 पर्यटकों को मिलेगी बंदे भारत ट्रेन से कनेक्टिविटी की सुविधा

पालमपुर, 9 मार्च
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने शनिवार को पालमपुर टी-बड होटल से अम्ब तक हिमाचल प्रदेश पर्यटन बन्दे भारत बस सेवा को हरी झंडी देकर रवाना किया।
इस अवसर पर आर.एस. बाली ने प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन वंदे भारत सेवा के शुरू होने से पालमपुर आने वाले पर्यटकों व लोगों को बंदे भारत ट्रेन से कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस वोल्वो बस से बंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले पर्यटकों व लोगों पालमपुर आने जाने की रोजाना सुविधा मिलेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल के लोगों कोशिवरात्रि के अवसर पर पर्यटन विकास निगम की ओर से यह तोहफा दिया है।
आरएस बाली ने कहा कि यह बस आज जब हमसे वापस आएगी तो इसको माननीय उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री हरी झंडी देकर पालमपुर को रवाना करेंगे।
उन्होंने कहा यह बस पालमपुर से सुबह 8:00 बजे नगरोटा- कांगड़ा - चिंतपूर्णी होकर 11:00 बजे अम्ब पहुंचेगी। उसके उपरांत यह बस अंब से सुबह 11:30 बजे पालमपुर की ओर रवाना होगी और 2:00 बजे पालमपुर पहुंचेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस बस में प्रति सीट 600 रुपये किराया निर्धारित किया है।
हरी झंडी देने के उपरांत पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली स्वंय नगरोटा तक इस बस में सवार होकर गए।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार, आयुक्त नगर निगम पालमपुर, आशीष शर्मा, डिविजनल मैनेजर एचआरटीसी पंकज चड्ढा सहायक महाप्रबंधक धर्मशाला कंपलेक्स नवदीप थापा, सहायक महाप्रबंधक ट्रांसपोर्ट और विलीस पार्क पर्यटन निगम, सहायक महाप्रबंधक पालमपुर कंपलेक्स कैलाश ठाकुर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने