ज्वालामुखी । हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से लॉरेट फार्मेसी संस्थान में चल रहे तीन दिवसीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन देहरा के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने प्रदेश भर से आये प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा कि उन्हें पढाई के साथ साथ अन्य गतिविधयों में बढ चढ कर भाग लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों में शामिल होकर युवाओं को नये अनुभव हासिल होते हैं, और उनके जीवन में निखार आता है।
मयंक चौधरी ने इस आयोजन के लिये एचपीटीयू के साथ साथ लारेट संस्थान के प्रयासों की भी सराहना की व उम्मीद जताई कि प्रतिभागी अपने इस प्रवास से देहरा व ज्वालामुखी से अच्छी यादें लेकर जायेंगे।
इससे पहले लारेट संस्थान के प्रबंध निर्देशक डॉ रण सिंह ने मुख्यतिथी का अभिनंदन किया।
कालेज के प्रचार्य डॉ. एम एस आशावत व महोत्सव के समन्वयक डॉ विनय पंडित ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और युवा महोत्सव के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
महोत्सव के दूसरे दिन भी ग्रुप लोक नृत्य, एकल नृत्य, ग्रुप डांस फ्री स्टाइल , स्किट ड्रामा, ग्रुप डांस पेट्रियोटिक थीम जैसी प्रतियोगिताएं हुई ।
इस अवसर पर डीएसपी आर पी जसवाल , प्रोफेसर डॉ सीपीएस वर्मा तथा डॉ अमर दीप भी उपस्थित रहे।