बिग बॉस के जरिये युवाओं तक पहुंचना चाहता हूं : अग्निवेश

नई दिल्ली, । बिग बॉस में अपने प्रवेश के बारे में सामाजिक कार्यकर्ता
स्वामी अग्निवेश ने कहा कि वह इस शो में हल्के फुल्के अंदाज में रहेंगे।
इसके साथ ही वह इस शो के माध्यम से जातिवाद, नशाखोरी और भ्रष्टाचार के
मुद्दे पर युवा वर्ग में जागरूकता फैलाएंगे। मंगलवार को करजात भवन में
प्रवेश करने जा रहे 72 वर्षीय अग्निवेश इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।
अग्निवेश ने मुम्बई से फोन पर कहा, "मैंने इस शो के तीन-चार एपीसोड देखे
हैं और मैं काफी उत्साहित हूं। मेरे अनुयायियों ने कहा कि यदि मैं युवा
वर्ग को कोई संदेश देना चाहता हूं, तो मुझे इस शो में शामिल होना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि शो में लोग उन्हें हल्के-फुल्के अंदाज में देखेंगे।

इस शो के प्रतिभागियों में अभी मॉडल श्रद्धा शर्मा, पूर्व मिस
अफगानिस्तान विदा समद्जै, वीडियो जॉकी पूजा मिश्रा, पूजा बेदी, जूही
परमार, सोनाली नागरानी, महक चहल, हिजड़ों की कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण
त्रिपाठी, अमर उपाध्याय, आकाशदीप सहगल और सिद्धार्थ भारद्वाज शामिल हैं।

अग्निवेश ने कहा कि शो में वह लोगों को समाज की जमीनी सच्चाई से वाकिफ
कराएंगे और उन्हें इस पर सोचने के लिए विवश करेंगे।

उन्होंने कहा कि उनका ध्यान शो के कुछ गिने चुने प्रतिभागियों पर ही नहीं
होगा, बल्कि वह इस शो के हजारों दर्शकों तक अपना संदेश पहुंचाएंगे।

अग्निवेश शो में जातिवाद, नशाखोरी और भ्रष्टाचार के तीन ज्वलंत मुद्दे को उठाएंगे।

टेलीविजन चैनल 'कलर्स' पर प्रसारित होने वाले इस विवादित शो में अभी
झगड़ा और चुगली का माहौल चल रहा है। देखना यह है कि ऐसे माहौल में
अग्निवेश कैसे टिक पाते हैं।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने