विश्व धरोहर समिति के लिए चुना गया भारत

नई दिल्ली, 12 नवंबर )| भारत को 'विश्व धरोहर समिति' के चार वर्ष के
कार्यकाल के लिए चुना लिया गया है। पेरिस में सात नवम्बर को हुए चुनाव
में देश को जापान के बाद सबसे ज्यादा मत प्राप्त हुए। यह जानकारी
केंद्रीय संस्कृति मंत्री कुमारी सैलजा ने गुरुवार को दी। मंत्री ने
संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस समिति का हिस्सा होने से भारत 'विश्व
विरासत समझौता' से सम्बंधित मामलों में हस्तक्षेप कर सकेगा। समझौता में
विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने वाले किसी देश के धरोहर स्थलों की
जांच की जाती है।

सैलजा ने कहा कि इस समिति में भारत का यह तीसरा कार्यकाल होगा।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने