हिमाचल प्रदेश सरकार उद्योगपतियों को बिजली खरीदने की स्वतंत्रता प्रदान करेगी

नई दिल्ली, 19 नवम्बर,हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में स्थापित औद्योगिक
घरानों को सरकारी उपक्रम राज्य विद्युत बोर्ड के अलावा देश में किसी भी
अन्य स्रोत से हिमाचल में
स्थापित उद्योगों को बिजली खरीदने की पूरी स्वतंत्रता प्रदान करेगी। आज
यहां भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले 2011 में हिमाचल दिवस पर बोलते
हुए
राज्य के उद्योग मंत्री श्री किशन कपूर ने कहा कि राज्य में उद्योगपति राज्य
में स्थापित निजी बिजली परियोजनाओं, बाहरी राज्यों तथा केन्द्रीय उपक्रमों के
उद्योगों को बिजली खरीदने की स्वतंत्रता प्रदान करेगी तथा इसके लिए अपना ग्रिड
प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में 24 घंटे निर्विघ्न बिजली आपूर्ति की
जा रही है तथा उर्जा के मामले में राज्य के पास सरप्लस बिजली उपलब्ध है।

श्री किशन कपूर ने बताया कि राज्य में नये औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के
लिए राज्य के ऊना, कांगड़ा तथा नालागढ़ क्षेत्रों में 30 हजार Hactare भूमि
पर आधारित एक नया भूमि बैंक स्थापित किया जा रहा है तथा कहा कि यह भूमि राज्य
के पंजाब से सटे क्षेत्रों में अधिग्रहीत की जा रही है ताकि उद्योगपतियों को
माल के परिवहन आदि की दिक्क्त न झेलनी पड़े।

उद्योग मंत्री श्री किशन कपूर ने कहा कि नये भूमि बैंक में राज्य सरकार सभी
मूल-भूत सुविधाएं प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि औद्योगिक घरानों को पेश आ
रही समस्याओं के निराकरण के लिए 4 सदस्यीय शिकायत निवारण प्रणाली गठित की गई
है जिसके अन्तर्गत मंत्री स्तर, प्रधान सचिव स्तर, निदेशक स्तर तथा जिलाधीश
स्तर पर शिकायत निवारण प्रकोष्ठ गठित किए गए हैं जो कि समयबद्ध रूप से
औद्योगिक शिकायतों का निवारण करेंगे।

उद्योग मंत्री श्री किशन कपूर ने बताया कि औद्योगिक नगरी बद्दी-बरोटीवाला में
55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इनलैंड कन्टेनर अगले साल से कार्यान्वित हो
जाएगा इसके पहले चरण का कार्य 10 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित कर लिया गया
है।

उन्होंने बताया कि baddi 11 करोड़ रुपये की लागत से 24 बीघे भूमि पर आधुनिक
ट्रेड सेंटर स्थापित किया जाएगा ताकि क्षेत्र में कार्यरत टेक्सटाइल,
कन्ज्यूमर इकाइयों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने में मदद मिल सके तथा
औद्योगित ग्राहकों के लिए एक फोकल प्वाइंट का कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि
ट्रेड सेंटर में औद्योगिक घराने के लिए दक्ष कारीगरों को प्रशिक्षण की
व्यवस्था भी की जाएगी ताकि स्थानीय लोगों को अधिकाधिक रोजगार मिल सके।

उद्योग मंत्री श्री किशन कपूर ने कहा कि गैस अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया राज्य में
प्रसिद्ध औद्योगिक नगरों बद्दी बरोटीवाला-नालागढ़ में औद्योगिक, घरेलू तथा
परिवहन के लिए गैस की आपूर्ति करने पर सहमत हो गई है तथा नंगल से भरतगढ़ तथा
बिलासपुर के रास्ते इन औद्योगिक नगरों को गैस की आपूति की जाएगी।

--
**VijyenderSharma*, Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*

Contact Number is 09736276343Mobile

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने