नई दिल्ली, 24 नवंबर | केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को गुरुवार को एक
युवक ने चांटा मार दिया। युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे
पूछताछ की जा रही है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पवार से बात कर घटना
की कड़ी निंदा की वहीं पवार ने कहा कि वह क्यों इस पर अपनी प्रतिक्रिया
व्यक्त करें। घटना नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) सेंटर में हुई।
पवार यहां इफको के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। पवार को चांटा
मारने के बाद युवक को इससे पहले कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी पकड़ते, उसने
अपनी कृपाण निकाल ली और हवा में लहराने लगा। बाद में युवक को पुलिस ने
हिरासत में ले लिया। उसने अपना नाम हरविंदर सिंह बताया है। चार दिन पहले
उसने ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम पर हमला किया था। इस घटना के कुछ
ही देर बाद प्रधानमंत्री पवार से बात की और उन पर हुए हमले की निंदा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री
ने पवार से बात की है और उन पर हुए हमले की निंदा की है।" खुद पवार ने
कहा कि वह इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया देना नहीं चाहते। उन्होंने इसे
सुरक्षा में चूक मानने से भी इंकार किया। एक समाचार चैनल से बातचीत में
पवार ने कहा, "मैं क्यों अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करूं। मैं इसे सुरक्षा
में चूक भी नहीं कहूंगा। मैं देखूंगा कि कहीं इसकी समीक्षा करने की जरूरत
तो नहीं है।"उन्होंने कहा, "मैं अपनी कार की ओर बढ़ रहा था। उस समय
पत्रकारों का एक समूह मेरे साथ था। वे सवाल पूछ रहे थे। मैंने उसे
(हमलावर) अपनी ओर बढ़ते देखा..ऐसा लगा कि वह पत्रकारों के समूह के साथ
था।"यह पूछे जाने पर कि युवक ने महंगाई के मुद्दे पर आक्रोश में उन्हें
चांटा मारा, पवार ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
युवक ने चांटा मार दिया। युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे
पूछताछ की जा रही है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पवार से बात कर घटना
की कड़ी निंदा की वहीं पवार ने कहा कि वह क्यों इस पर अपनी प्रतिक्रिया
व्यक्त करें। घटना नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) सेंटर में हुई।
पवार यहां इफको के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। पवार को चांटा
मारने के बाद युवक को इससे पहले कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी पकड़ते, उसने
अपनी कृपाण निकाल ली और हवा में लहराने लगा। बाद में युवक को पुलिस ने
हिरासत में ले लिया। उसने अपना नाम हरविंदर सिंह बताया है। चार दिन पहले
उसने ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम पर हमला किया था। इस घटना के कुछ
ही देर बाद प्रधानमंत्री पवार से बात की और उन पर हुए हमले की निंदा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री
ने पवार से बात की है और उन पर हुए हमले की निंदा की है।" खुद पवार ने
कहा कि वह इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया देना नहीं चाहते। उन्होंने इसे
सुरक्षा में चूक मानने से भी इंकार किया। एक समाचार चैनल से बातचीत में
पवार ने कहा, "मैं क्यों अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करूं। मैं इसे सुरक्षा
में चूक भी नहीं कहूंगा। मैं देखूंगा कि कहीं इसकी समीक्षा करने की जरूरत
तो नहीं है।"उन्होंने कहा, "मैं अपनी कार की ओर बढ़ रहा था। उस समय
पत्रकारों का एक समूह मेरे साथ था। वे सवाल पूछ रहे थे। मैंने उसे
(हमलावर) अपनी ओर बढ़ते देखा..ऐसा लगा कि वह पत्रकारों के समूह के साथ
था।"यह पूछे जाने पर कि युवक ने महंगाई के मुद्दे पर आक्रोश में उन्हें
चांटा मारा, पवार ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।