शिमला, 17 जुलाई ( सिद्धार्थ शर्मा) । हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद नायक से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की ओर से हिमाचली शॉल तथा टोपी भेंट की। उन्होंने श्री श्रीपद नायक को केन्द्रीय राज्य मंत्री का पदभार संभालने पर मुख्यमंत्री की ओर से बधाई भी दी।
श्री मनकोटिया ने श्री नायक को अवगत करवाया कि प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र को व्यापक स्तर पर विकसित करने के लिए प्रयासरत है ताकि हिमाचल के विभिन्न गंतव्य स्थलों पर विदेशी तथा देशी पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।
उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेश में विभिन्न पर्यटन सर्कटों एवं अन्य सुविधाओं के विकास के लिए प्रदेश की दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत उदार वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाए।उन्होंने श्री नायक को हिमाचल आने का न्यौता भी दिया।
श्री नायक ने विश्वास दिलाया कि हिमाचल प्रदेश को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि विभिन्न पर्यटक स्थलों को विकसित किया जा सके।