आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा में आर्थिक तौर पर कमजोर लागों को मिलेंगी निःशुल्क दवाईयाँ: एसडीएम



आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा में आर्थिक तौर पर कमजोर लागों को मिलेंगी निःशुल्क दवाईयाँ: एसडीएम
क्षारसूत्र विधि से किया जाएगा गुदामार्गगत रोगों का उपचार
देहरा, 30 जून    (विजयेन्दर शर्मा)  ।   एसडीएम कार्यालय देहरा में बुद्धवार को उपमण्डलीय आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर द्वारा बैठक की अध्यक्षता करते हुए रोगी कल्याण समिति से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही चालू वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अनुमानित बजट भी पेश किया गया। बैठक में उपमंडलीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ बृजनंदन शर्मा ने कहा कि आयुर्वेदिक अस्पताल में गैर सरकारी सहायता प्राप्त समिति है और इस अस्पताल में वर्ष 2020-21 में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर 3 लाख 35 हजार रुपये खर्च किया गए, जबकि चालू  वित्तवर्ष के लिये 6 लाख 50 हजार रुपये के प्रावधान का प्रस्ताव रखा गया जिसे समिति द्वारा पारित किया गया।
अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने पर विशेष बल दिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अस्पताल में बीपीएल परिवारों के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी अस्पताल में मुफ्त दवाईयाँ मुहैया करवाईं जाएंगी। जिसके लिए लगभग 1.50 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा में क्षारसूत्र विधि के विशेषज्ञ डाॅ. बीरबल ठाकुर द्वारा गुदामार्गगत रोगों जैसे कि बवासीर, भगंदर आदि का उपचार भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षारसूत्र विधि शल्य चिकित्सा की बहुत प्रमाणिक विधि है, जिसका अनुसरण आज देश के बड़े अस्पताल भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन रोगों से ग्रस्त रोगियों का भी उपचार देहरा अस्पताल में किया जाएगा। इससे संबंधित उपकरण और यन्त्र के क्रय हेतु भी 1.50 लाख रूपये का प्रावधान रोगि कल्याण समिति द्वारा किया गया।
डॉ शर्मा ने बताया कि आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा में वर्ष 2020- 21 में 7113 ओपीडी और 341 आईपीडी रही। इसके अलावा क्षारसूत्र विधि से 493 रोगियों का उपचार किया गया। बैठक में एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने कहा कि कोरोना के संकट काल में आयुर्वेदिक उपचार पद्धतियों की महता सबको समझ में आई है। योग और आयुर्वेद ने जहा लोगों को इससे लड़ने की शक्ति दी, वहीं जीवन को एक अच्छी दिशा भी दी है। उन्होंने कहा शरीर को स्वस्थ और अंदर से मजबूत बनाने के लिए आयुर्वेद की बहुत आवश्यकता है और कोरोना के बाद से लोगों का भी रूझान इस ओर बढ़ रहा है। अतः विभाग को ओर अधिक उर्जा से कार्य करना पड़ेगा।
इस अवसर पर नगर परिषद् अध्यक्षा सुनीता कुमारी, उपाध्यक्ष मलकीयत परमार, जिला परिषद् सदस्य मोनिका कुमारी, एसडीओ जलशक्ति विभाग आई.डी धीमान, बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा रवि कुमार, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपक कुमार, कनिष्ठ अभियंता खंड विकास कार्यालय अमरजीत सिंह, राजेश वैद सहित आयुष विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने