प्रधानमंत्री फसल योजना बीमा योजना तहत 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलेंगी जागरूकता गतिविधियां -उपायुक्त
फसल बीमा करवाने के लिए 15 जुलाई से पहले करें आवेदन
चंबा ,01 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह की शुरुआत 1 जुलाई से 7 जुलाई तक पूरे भारतवर्ष में की गई है। आज दिल्ली से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा वर्चुअल माध्यम से पूरे भारतवर्ष के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा सप्ताह का शुभारंभ किया । इस शुभारंभ कार्यक्रम में जिला से उपायुक्त डीसी राणा और कृषि विभाग के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े । उपायुक्त ने इस अभियान के तहत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा
सप्ताह के दौरान जिला की ग्राम पंचायत पुखरी का चयन किया है । इस प्रचार वाहन के माध्यम से किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी जाएगी।
इसके अलावा कृषि विभाग व एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किसानों में जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला चंबा के अन्य क्षेत्रों में भी प्रचार-प्रसार से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
डीसी राणा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 है। कोई भी किसान मक्की व धान की फसलों के लिए अधिकतम 2% की दर से 48 रुपए प्रति बीघा प्रीमियम राशि देकर 2400 रुपए प्रति बीघा का जोखिम प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इस योजना के अंतर्गत जिला के 3591 किसानों ने लगभग 6 लाख रुपए का प्रीमियम जमा करवा कर अपनी खरीफ फसलों का बीमा करवाया था। जबकि बाद में फसलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिला चंबा में 2965 किसानों को लगभग 70 लाख का मुआवजा दिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड धारक ऋणी किसानों को अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए कोई भी अतिरिक्त प्रार्थना पत्र नहीं देना पड़ता है । यदि ऐसे किसान लिखित रुप में बैंक को फसल का बीमा करवाने के लिए मना ना करें तो बैंक द्वारा स्वतः ही उनकी फसलों का बीमा कर दिया जाता है। गैर ॠणी किसान लोक मित्र केंद्र, बैंक , एजेंट अथवा बीमा पोर्टल पर फसल बीमा स्वयं कर सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत करवाने के लिए किसानों को अपनी एक फोटो ,आईडी कार्ड, एड्रेस प्रूफ , खसरा नंबर, खेत में फसल का सबूत देना होता है। उन्होंने जिला के सभी किसानों से अनुरोध किया है कि किसान प्राकृतिक कारणों से धान व मक्की की फसल को होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई के लिए 15 जुलाई से पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपनी इन फसलों का बीमा अवश्य करवा लें।