विधानसभा उपाध्यक्ष 6 जुलाई को भंजराडू में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे
चंबा, 5 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 6 जुलाई को भंजराडू में स्थानीय लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम की निरंतरता के अनुसार 7 जुलाई को वे सत्यास में स्थानीय लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्या का समाधान करेंगे। जबकि 8 जुलाई को चुराह भाजपा मंडल की बैठक में भाग लेंगे उसके उपरांत लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।