रातों रात सेलिब्रेटी बन गया धर्मशाला का अमित कुमार


  रातों रात सेलिब्रेटी बन गया धर्मशाला का अमित कुमार
   धर्मशाला 09 जुलाई  (विजयेन्दर  शर्मा)। कोरोना बंदिशों में दी गई रियायतों के बाद हिमाचल हो या उत्तराखंड के पहाड यहां एकाएक सैलानियों का सैलाब उमडता जा रहा है जिसको लेकर सरकार की भी चिंतायें बढने लगी हैं व चेताया भी जा रहा है कि यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में भंयकर परिणाम भुगतने पड सकते हैं  लेकिन लोगों पर इसका असर कम ही हो रहा है हालांकि पुलिस भी कोविड नियमों की अनदेखी पर मास्क के बिना घूमने वालों पर भारी भरकम जुर्माना भी लगा रही है ।
इस सबके बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला का एक वीडियो सोशल मिडिया के जरिये सामने आया है। जिसमें एक बच्चा, जिसकी उम्र महज पांच साल है सभी को मास्क लगाने की सीख दे रहा है। मैकलोडगंज के बाजार में यह बच्चा हाथ में डंडा लेकर चेक कर रहा था कि किसने मास्क लगाया है और किसने नहीं। लोगों से पूछ भी रखा था, 'आपका मास्क कहां?'
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस बच्चे ने सभी का दिल जीत लिया है। दरअसल, इस वीडियो मे पांच साल का अमित सबको मास्क लगाने के लिए अपील करता हुआ दिखा। बच्चा बेहद गरीब है और उसने चप्पल तक नहीं पहनी हुई है, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सजग है और लोगों से मास्क पहनने की अपील करता रहा। अब पुलिस ने बच्चे को ढूंढकर उसके काम की सराहना की है। हिमाचल प्रदेश के पुलिस अधिकारी हिमांशु मिश्रा ने ट्वीटर पर बच्चे की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने बताया कि यह बच्चा मैक्लोडगंज, धर्मशाला का सेलिब्रेटी है, जिसका यूनिक स्टाइल में सैलानियों से 'मास्क कहां है' पूछने का वीडियो वायरल हो गया था। मास्टर अमित कुमार 5 साल का है, जिसके माता-पिता गुब्बारे बेचते हैं। सलाम! जय हिंद!' आज यह बच्चा, धर्मशाला का सेलिब्रिटी बन चुका है।
चिंता का विषय है कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी थोड़ा ही कम हुआ है और लोगों ने लापरवाही बरतना शुरू कर दिया है। छुट्टियां मनाने के लिए लोग पहाड़ी इलाके का रुख कर रहे हैं। बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के मनाली, धर्मशाला की बेहद हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आईं। सैकड़ों की संख्या में पर्यटक मनाली और धर्मशाला की सड़कों पर सैर-सपाटा करते दिखे। इस दौरान कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। लोगों ने मुंह पर मास्क तक नहीं लगाया था।

Bijender Sharma*, Press Correspondent
  8219437658 Mobile
whatsapp  9805617366




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने