निवार्चक नामावली से संबंधित दावे 16 अगस्त तक पुनरीक्षण अधिकारी को देंः डीसी

निवार्चक नामावली से संबंधित दावे 16 अगस्त तक पुनरीक्षण अधिकारी को देंः डीसी
ऊना, 10 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा)  । विकास खंड बंगाणा की ग्राम पंचायत चमियाड़ी, विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत समूर कलां, झंबर व त्यूड़ी तथा विकास खंड गगरेट की ग्राम पंचायत समिति सदस्य दयोली-घनारी वार्ड 13 में निर्वाचक नामवली निरीक्षण के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि यदि निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए कोई दावा या आक्षेप हो अथवा प्रविष्टि में किन्ही विशिष्टियों के संबंध में कोई आक्षेप हो तो फॉर्म 2, 3 व 4 में भरकर 16 अगस्त तक पुनरीक्षण अधिकारी को प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि दावा या आक्षेप पुनरीक्षण अधिकारी को व्यक्तिगत रूप में, अभिकर्ता के माध्यम से प्रस्तुत किया जाना चाहिए या पंजीकृत डाक द्वारा भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण प्राधिकारी के निर्णय से असंतुष्ट व्यक्ति 21 से 23 अगस्त, 2021 तक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना के समक्ष अपील प्रस्तुत कर सकते हैं।
बीडीओ बंगाणा, गगरेट व ऊना होंगे पुनरीक्षण अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि विकास खंड गगरेट, बंगाणा व ऊना की ग्राम पंचायतों से संबंधित मतदाता सूचियों से संबंधित दावों और आपत्तियों की सुनवाई के लिए संबंधित बीडीओ को पुनरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने