16 अगस्त तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं मतदाता सूचियों सम्बन्धी दावे या आक्षेप


16 अगस्त तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं मतदाता सूचियों सम्बन्धी दावे या आक्षेप
धर्मशाला, 10 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा)  ।   उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)डॉ.निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश द्वारा निर्देशित मतदाता सूचियों के गहन पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम अनुसार 01 जनवरी, 2020 की अर्हता तारीख मानते हुए जिला कांगड़ा के उन विकास खंडों की ग्राम पंचायतें जहां पर अभी हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य चुनाव व उपचुनाव में किसी ग्राम पंचायत/पंचायत समिति के पदाधिकारियों के पद किन्हीं कारणों से रिक्त हो गए हैं, के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां जनसाधारण के दावे व आक्षेप आमन्त्रित करने के लिए 09 अगस्त, 2021 को प्रारूप में प्रकाशित कर दी गई हैं।
  उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के सम्बन्धित भाग की प्रति उपायुक्त कार्यालय में तथा ग्राम पंचायतों/पंचायत समितियों/जिला परिषद कांगड़ा के कार्यालय में निःशुल्क निरीक्षण के लिए कार्यालय समय में उपलब्ध रहेंगी। यदि किसी व्यक्ति को कोई दावा या आक्षेप करना हो तो वह उसे 16 अगस्त, 2021 तक सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी को स्वयं या अभिकर्ता के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर प्रस्तुत कर सकता है या रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा जा सकता है ताकि उक्त तारीख के भीतर उनके पास पहुंच जाए।
  दावे या आक्षेप प्रस्तुत करने हेतू निर्धारित प्रपत्र खंड विकास कार्यालय के पास तथा ग्राम पंचायतों में निःशुल्क उपलब्ध होंगें

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने