कोविड टीकाकरण के लिए 186 केंद्र किए स्थापित
धर्मशाला, 10 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला में बुधवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 186 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
धर्मशाला, 10 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला में बुधवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 186 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, सुलाह, खैरा, धीरा, गढ़, जैंद, रझूं, ननाओं, डरोह, मांरड़ा, नौरा, फरेड़, सपडुल, चन्देड़, रायपुर, मालग, झरेट,
डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, टैरेस, रक्कड़, गरली, पीरसलूही, ढ़लियारा, बारी, कस्बा कोटला, सुनेहत, कलोहा, लग बलियाना, नैहरन पुखर, भड्डलठोर, चन्नौर, लोअर बठरा,
फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रैहन, रै, राजा का तालाब, धमेटा, भरमार, गोलवां, खटियार, बारी-बटराहन, झुम्ब, बरोट, रियाली, गंगथ ब्लॉक के भटोली लम्यान, खैरियां, जसूर, लदोड़ी, हटली जम्बाला, गलोरा, औंध, हरयाल, रोड, नूरपुर, टी-नगरोटा, तजवां भलेड़, गोपालपुर ब्ॅलाक के सीएच/सराय भवन सीएच पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, पंचरूखी, रक्कड़, मनियाड़ा, कंडवाड़ी, टटैल, कुकैना, सुंगल, भौरा, खजूरनू, मझैरना, दरगील, टांडा, चथमी, राख, हंगलोह, चंदपुर, खलेट
इन्दौरा ब्लॉक के इन्दौरा, थपकौर, पनियाला, मोहटली खरड़, बरोटा, घेटा, ओलीहरिन, मंड मियानी, भोगरवां, चनौर, चन्नी, डाह-कुलाड़ा,
ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, लगडू, पायसा, देहरा, सुरानी, मनगढ़, पखलोह, सुधअन्गल, सियालकड़, नौशहरा, बोहन भाटी, महादेव, खुडिंयां, बनखंडी, अलूहा, महाकाल ब्लॉक ढ़न्डोल, मझैरना, मैगजीन, बही, गदियाड़ा, भदरैना,
महाकाल, बैजनाथ, पपरोला, चढ़ियार, बीड़़, दियोल, कोठी कोहड़, मुल्थान, पंजाला, नगरोटा बगवां ब्लॉक के लुहना, चामुण्डा, सुन्नी, सेराथाना, कंडी, घोडब, मूमता, पठियार, मलां, अमतराड़, कलेड़, बरवाला, तंगरोटी, अन्दराड़, धलूं,
नगरोटा सुरियां ब्लॉक के धार, जांगल, सकड़ी, भाली, झरेड़, खरोटा, धन, नंदपुर,
शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आईटीआई, लांझणी, भटेच्छ, सलवाना, भलेड़, सल्ली, तोतारानी, बसनूर, रेहलू, कुनाल पत्थरी मंदिर, झरेड़, मनेड़, सामुदायिक भवन धर्मशाला, उपाहू,
थुरल ब्लॉक के थुरल, जैसिंहपुर, लम्बागांव, रोपड़ी, आलमपुर, बैरघट्टा मोबाइल टीम, अप्पर लम्बागांव, धुपक्यिारा, गंदड़, बार, सनूंह,
तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, लंज, कछियारी, जलाड़ी, कोहाला, समेेला, बालूगलोआ, मटौर, कुल्थी, खनियारा, राजल, तकीपुर, दाड़ी, ढ़गवार, पुराना कांगड़ा, तरसूह, नंदरूल, टांडा लाइब्रेरी, पीएचसी खनियारा, हिमाचल दस्तक हेडक्वाटर में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।