पशु चिकित्सालय सभागार के निर्माण पर खर्च होंगे 58 लाख रूपए: सत्ती

पशु चिकित्सालय सभागार के निर्माण पर खर्च होंगे 58 लाख रूपए: सत्ती
6 माह के भीतर तैयार होगा ऊना पशु चिकित्सालय में सभागार
ऊना, 11 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)  ।   : छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह ने आज पशु पालन विभाग के उपमंडलीय पशु चिकित्सालय ऊना में बनने वाल सभागार का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सालय सभागार पर लगभग 58 लाख रूपये की राशि व्यय की जाएगी।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पशु चिकित्सकों को संयुक्त रूप से बैठकों का आयोजन करने अथवा पशु पालकों को सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्याशालाएं आयोजित की जाएं, ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह सभागार 6 माह के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा ऊना विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकासात्मक कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
सत्ती ने कहा कि जखेड़ा में लगभग 20 लाख रूपये की लागत से पशु औषधालय बनाया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बसदेहड़ा में 63 लाख रूपये की लागत से तथा संतोषगढ़ में लगभग 62 लाख रूपये की लागत से पशु चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला ऊना के बरनोह में क्षेत्रीय पशु चिकित्सालय बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त डंगेहड़ा में मुर्राह प्रजनन फार्म का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय में निरंतर बढ़ोत्तरी करने का प्रयास कर रही है, ताकि पशु पालन से किसान समृद्ध बन सके।
पहली डोज़ 15 अगस्त से पहले लगवाएं
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने लोगों से आहवान किया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए मास्क, सेंनिटाइजर व उचित सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करें तथा 15 अगस्त तक कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज अवश्य लगवायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 15 अगस्त तक सभी पात्र व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगा दी जाएगी।
इससे पूर्व उपनिदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष पवन कपिला, उपाध्यक्ष जिला भाजपा पीएल भारद्वाज सहित अन्य ऊना शहर के विभिन्न वार्डों के सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने