धर्मशाला, 12 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रत्येक जिला में कैजुअल कलाकारों का पैनल तैयार किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि इच्छुक पुरूष तथा महिला कलाकार सादे कागज पर 6 सितम्बर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। अनुबंधित किए गये कलाकारों को राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित दरों पर प्रतिदिन प्रति कार्यक्रम के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास व आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक कांगड़ा जिला का निवासी और गायन, वादन, नृत्य व नाट्य कला में अनुभवी होना चाहिए।
दो साल में बनकर तैयार होगा आईटी पार्क: मंत्री
धर्मशाला! 12 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला के चैतडू में दो साल में आईटी पार्क बनकर तैयार होगा! सरकार ने 11-06-2019 को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ़ इंडिया (एसटीपीआई) के साथ समझौता ज्ञापन ह्स्ताक्षरित किया गया है! धर्मशाला के विधायक श्री विशाल नैहरिया जी के सवाल के जवाब में तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मारकंडा ने बताया कि चैतडू में आईटीपार्क बनना प्रस्तावित है! पार्क का कार्य 30-06-2023 को पुरा होना प्रस्तावित है!
आईटी पार्क से खुलेंगे रोजगार के द्वार: नैहरिया
विधायक श्री विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला के चैतडू में आईटी पार्क बनने से रोजगार के द्वार खुलेंगे! वर्तमान समय में हिमाचल के बहुत से युवा बहरी राज्यों में नौकरी कर रहे हैं, जबकि कोरोना काल में कई युवाओं को नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है! ऐसे में धर्मशाला के चैतडू में आईटी पार्क बनने से बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे! विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने चैतडू में आईटी पार्क बनाने का सरकार का धन्यवाद किया है!