पोस्टर मेकिंग तथा चित्रकला प्रतियोगिताएं भी की आयोजित

                फतेहपुर उपमंडल में युवाओं को वोटर पहचान पत्र बनाने के लिए किया जागरूक
                     पोस्टर मेकिंग तथा चित्रकला प्रतियोगिताएं भी की आयोजित
                    16 से 22 अगस्त तक घर-घर जाएंगे बूथ लेवल अधिकारी
    धर्मशाला, 12 अगस्त। (विजयेन्दर शर्मा)  । अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के देहरी कालेज, आईटीआइ्र धमेटा, रे कालेज में युवाओं को वोटर पहचान पत्र बनाने के लिए जागरूक किया गया इस दौरान एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 103 के करीब युवाओं के वोटर पहचान पत्र बनाने के लिए पंजीकरण भी किया गया इसके साथ ही चित्रकला तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।
     उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सभी युवाओं के वोटर आईडी कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाएगा इस के लिए कांगड़ा जिला के फतेहपुर विस क्षेत्र में 16 अगस्त से लेकर 22 अगस्त नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान आरंभ किया जाएगा जिसमें बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के युवाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ करेंगे। इसके साथ ही वोटर पंजीकरण और मतदाता जागरूकता के लिए पंपलेंट भी तैयार किए जाएंगे जो कि बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाए जाएंगे

   उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में भी पात्र युवाओं को वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए जागरूक करना जरूरी है इस के लिए शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी महाविद्यालयों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

    उन्होंने कहा कि नए मतदाता पंजीकरण अभियान में नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवा क्लबों के सदस्यों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता पहचान पत्र के बिना नहीं हो।
             

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने