रमेश धवाला मगरमच्छ के आंसू बहा रहे

    ज्वालामुखी    12 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा)  । प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता पूर्व विधायक संजय रत्न ने प्रदेश में बढ़ रहे अवैध खनन पर चिंता प्रकट करते हुए कहा प्रदेश की सरकार खनन माफिया को जड़ से उखाड़ने में असफल रही है। ज्वालामुखी के भाजपा विधायक रमेश धवाला इस मुद्दे पर मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं। संजय रत्न ने कहा ज्वालामुखी में भाजपा विधायक व संगठन मंत्री के बीच पनपा मामला उनका आंतरिक मामला है। सरकार व संगठन में आपसी तालमेल नहीं होने के कारण ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र का विकास प्रभावित हुआ है।
उन्होंने कहा भाजपा विधायक रमेश धवाला योजना आयोग के कैबिनेट मंत्री का दर्जा लेकर भी क्षेत्र के लिए कोई भी महत्वपूर्ण योजना अपने कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में लाने में असफल रहे हैं। उन्होंने कहा ज्वालामुखी का सर्वांगीण विकास कांग्रेस पार्टी की देन है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने