रिषभ पुर्नवास केंद्र का शुभारंभ

रिषभ पुर्नवास केंद्र का शुभारंभ
ऊना, 18 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)  । : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ऊना में रिषभ पुर्नवास केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह नई संस्था जरूरतमंद बच्चों के लिए खोली गई है। उन्होंने कहा कि रिषभ पुर्नवास केंद्र में बच्चों को सेंसरी इंटेग्रेशन थैरापी, ओरल एंड स्पीच थैरापी, बिहेवियर मोडिफिकेशन थैरापी, विशेष शिक्षा, काॅगनेटिव डेवेलपमेंट थैरापी, योगा, डांस, बे्रन जिन और मुवमेंट थैरापी जैसी सेवाएं वन-टू-वन सैशन में दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य विशेष बच्चों को ठीक कर उनका सर्वोत्तम विकास तेजी से करके बच्चों को मुख्य धारा के साथ जोड़ना है ताकि बच्चों में आत्मविश्वास पैदा हो सके।
ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि चंद्रलोक कॉलोनी में दिव्यांगों के लिए बनाए जा रहे नेशनल करियर सर्विस सेंटर भवन का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया इस केंद्र में हिमाचल प्रदेश में 15-50 वर्ष के दिव्यांगजनों के जीवन स्तर की गुणवत्ता को बढ़ाकर समाज की मुख्य धारा में लाने हेतु उन्हें प्रशिक्षण एवं पुनर्वास की सेवाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश में दिव्यांगों के लिए एकमात्र नेशनल करियर सर्विस सेंटर है, जिसमें पूर्णतया बाधा रहित रैम्प एवं दो लिफ्ट निर्मित होंगी। इस सेंटर में 40 पुरुष एवं 20 महिला प्रशिक्षुओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था होगी।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडलाध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, जिला परिषद सदस्य नरेश कुमारी, संस्था के अध्यक्ष जीवन कुमार, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने