बैजनाथ 01 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा) । बड़ा भंगाल पंचायत में आज कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान चला। इसके लिए सरकार द्वारा विशेष रूप से बड़ा भंगाल को हेलीकॉप्टर भेजा गया। उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल, एडीसी राहुल कुमार व सीएमओ कांगड़ा भी स्वास्थ्य टीम के साथ बड़ा भंगाल रवाना हुए थे। बुधवार सुबह 9 बजे यह हेलिकॉप्टर गगल एयरपोर्ट से बड़ा भंगाल के लिए रवाना हुआ। इस कैंप के आयोजन के बाद टीम वापस आ जाएगी। बड़ा भंगाल पंचायत में इस समय काफी लोग मौजूद हैं, इनमें कुछ लोगों को बीड़ में वैक्सीन लग चुकी है।
एसडीएम बैजनाथ सलीम आजम ने बताया कि यह हेलिकॉप्टर बुधवार सुबह रवाना हुआ। बड़ा भंगाल पंचायत के पंचायत प्रधान भी दो दिन पहले बैजनाथ से बड़ा भंगाल के लिए रवाना हो चुके हैं। विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने बताया सरकार दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले लोगों के प्रति हमेशा चिंतित रहती है। बड़ा भंगाल पंचायत के लोगों का हमेशा सरकार ध्यान रखती है। उन्होंने बताया इससे पहले भी जब बड़ा भंगाल में राशन की सप्लाई नहीं हो पाई थी, तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों से हेलीकॉप्टर के माध्यम से बड़ा बंगाल में राशन पहुंचाया गया था।
01 से 10 सितम्बर तक चलेगा मतदाता सूचियों के सत्यापन का अभियान
देहरा 01 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा) । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10/09/21 तक 10-देहरा व 11-जसवां परागपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्र की मतदाता सूचियों का सत्यापन संबंधित बूथ स्तरीय अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी देहरा धनबीर ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में 01/01/21 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके जिन युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उनके मत बनाने का कार्य, मतदाता सूची से मृतक व स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं को हटाने का कार्य तथा सूची से सभी प्रकार की विसंगतियों को दूर करने का कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 01/01/22 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवाओं का विवरण एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि इस दौरान सभी सूची में अपनी जानकारी का सत्यापन कर लें और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।
000