लॉरेट फार्मेसी संस्थान की छात्रा अंजली डिप्लोमा फार्मेसी में राज्य स्तर पर अव्वल

लॉरेट फार्मेसी संस्थान की  छात्रा अंजली डिप्लोमा फार्मेसी में राज्य स्तर पर अव्वल

ज्वालामुखी 01  सितंबर   (विजयेन्दर शर्मा)  ।    लॉरेट फार्मेसी संस्थान के  डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स  के छात्रों ने  हिमाचल प्रदेश  तकनीकी शिक्षा बोर्ड  के  डी फार्मेसी  पाठ्यक्रम के द्वितीय  वर्ष  में  संपूर्ण हिमाचल में द्वितीय स्थान बनाकर संस्थान का नाम ऊँचा किया I जिसमे  संस्थान के डी फार्मेसी पाठ्यक्रम के द्वितीय  वर्ष  की अंजली ने पुरे प्रदेश में (83.72% के साथ) द्वितीय स्थान हासिल कर संस्थान का नाम गौरवान्वित किया I  इस अवसर पर  संस्थान के प्रधानाचार्य एवं निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) एम. एस. आशावत  तथा उप -प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विनय पंडित ने यह जानकारी देते हुए बताया की यह  छात्र  राज्य  स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन कर चुके हे I  संस्थान के प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.)  एम् एस आशावत ने बताया की इस सफलता का श्रेय संस्थान के जुझारू एवं समर्पित शिक्षकों एवं छात्रों की कड़ी मेहनत बताया I  इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निर्देशक प्रोफेसर (डॉ.) रण सिंह तथा तथा डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर (डॉ.) सीपीएस वर्मा तथा सभी शिक्षकों ने छात्रों की  इन उपलब्धियों पर  बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य  की कामना की i  

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने