15वें वित्तायोग के तहत विकास कार्यों को दें गति: उपायुक्त

  15वें वित्तायोग के तहत विकास कार्यों को दें गति: उपायुक्त
धर्मशाला, 17 फरवरी: ( विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त डॉ.निपुण जिंदल की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में 15वें वित्तायोग के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों को जिला परिषद् तथा पंचायत समितियों द्वारा वितरित की जा रही अनुदान राशि को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वितरित की जा रही अनुदान राशि के बारे विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने बताया कि जिला कांगड़ा को 15वें वित्तायोग के अन्तर्गत 122.14 करोड़ रुपये की राशि तीनों स्तरों पर प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने 31 मार्च, 2022 तक लगभग 50 प्रतिशत राशि का व्यय करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ताकि केन्द्र सरकार से आगामी वित्त वर्ष की अनुदान राशि प्राप्त की जा सके। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला परिषद कांगड़ा ने 7.20 करोड़ रुपये ग्राम पंचायतों को वितरित कर दिये हैं तथा जिला स्तर पर पूरी कोशिश की गई है कि प्रत्येक विकास खंड के कर्मचारियों को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल का प्रशिक्षण प्रदान कर दिया जाए ताकि 15वें वित्तायोग के अन्तर्गत प्राप्त अनुदान राशि को ग्राम पंचायतों की विकास योजनाओं हेतू ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से निर्धारित अवधि के भीतर व्यय किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर कुछ कर्मचारियों को कार्य करना कठिन लग रहा है, परन्तु फिर भी जिला परिष्द कांगड़ा समस्त जिलों की अपेक्षा में ग्राम पंचायतों को अनुदान जारी करने में बहुत आगे है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय इस कार्य को करवाने मे दिन-रात लगे हुए हैं जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समस्त पंचायत सचिवों को निर्देशित करें ताकि प्राप्त अनुदान को समय पर विकास योजनाओं में लगाया जा सके। उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सभी जिला परिषद् सदस्यों से सम्बन्धित विकास कार्यों की छानबीन करें ताकि यह ज्ञात हो सके कि किन कार्यों को अनुदान वितरित करना शेष है। उन्होंने बताया कि विकास योजना टाईड तथा अनटाईड स्वरूप में लिए जाते हैं तथा उन्होंने सभी सदस्यों से खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से आगामी वर्ष का प्लान एस्टीमेंट सहित भेजने का आग्रह किया।
  बैठक में जिला परिषद् अध्यक्ष रमेश सिंह बराड़ ने उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल का बैठक में पधारने पर स्वागत किया तथा जिला परिषद् सदस्यों को आने वाली समस्याओं के समाधान हेतू सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने विस्तारपूर्वक जिला परिषद् सदस्यों की समस्याओं को उपायुक्त महोदय के समक्ष रखा।
  इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा ने बैठक का संचालन किया तथा 15वें वित्तायोग के अन्तर्गत जिला परिषद कांगड़ा द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को आवंटित की गई राशि बारे विस्तार से जानकारी दी।
  इस अवसर पर जिला परिषद् उपाध्यक्ष स्नेहलता परमार, जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा सहित सभी जिला परिषद सदस्य, जिला के सभी खंडों के खंड विकास अधिकारी, पंचायत समिति सदस्यों सहित जिला परिषद तथा पंचायत विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे। ।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने