40 इनपुट डीलरों की डिप्लोमा परिक्षा संपन्न
धर्मशाला, 21 फरवरी। ( विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद के सहयोग से समिति SAMETI के माध्यम से आत्मा कांगड़ा द्वारा यह डिप्लोमा कार्यक्रम 2019 20 में चलाया गया था यह पाठ्यक्रम 1 वर्ष चला । जिसमें उन्हें कृषि गतिविधियों की बारीकी से पढ़ाया गया ।
इस डिप्लोमा कार्यक्रम की वार्षिक परीक्षा संपन्न हुई वार्षिक परीक्षा का संचालन मैनेज द्वारा बाहरी प्रशिक्षक डॉ अजीत शर्मा द्वारा किया गया । पहले दिन के लिए जमा किए गए दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई तथा सारे दस्तावेज सही पाए गए । 19 फरवरी 2022 को सवेरे के सत्र में वार्षिक लिखित परीक्षा हुई तथा साए में प्रैक्टिकल परीक्षा हुई इस परीक्षा में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।प्रैक्टिकल प्रशिक्षण का संचालन चौधरी सरवान कुमार कृषि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डा o संदीप मनुजा ने किया ।
डॉक्टर राजेश सूद निदेशक समिति ने चल रही परीक्षा निरीक्षण किया तथा सभी प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
डॉ शशि पाल अत्री परियोजना निदेशक आत्मा जिला कांगड़ा ने भी परीक्षा के संचालन का निरीक्षण किया ।
डॉ बी एल कपूर DAESI Facilitator ने परीक्षा का संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डॉ दिनेश राणा, डॉ अमित शर्मा, रोहित संग्राय इस परीक्षा के दौरान उपस्थित रहे और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
धर्मशाला, 21 फरवरी। ( विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद के सहयोग से समिति SAMETI के माध्यम से आत्मा कांगड़ा द्वारा यह डिप्लोमा कार्यक्रम 2019 20 में चलाया गया था यह पाठ्यक्रम 1 वर्ष चला । जिसमें उन्हें कृषि गतिविधियों की बारीकी से पढ़ाया गया ।
इस डिप्लोमा कार्यक्रम की वार्षिक परीक्षा संपन्न हुई वार्षिक परीक्षा का संचालन मैनेज द्वारा बाहरी प्रशिक्षक डॉ अजीत शर्मा द्वारा किया गया । पहले दिन के लिए जमा किए गए दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई तथा सारे दस्तावेज सही पाए गए । 19 फरवरी 2022 को सवेरे के सत्र में वार्षिक लिखित परीक्षा हुई तथा साए में प्रैक्टिकल परीक्षा हुई इस परीक्षा में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।प्रैक्टिकल प्रशिक्षण का संचालन चौधरी सरवान कुमार कृषि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डा o संदीप मनुजा ने किया ।
डॉक्टर राजेश सूद निदेशक समिति ने चल रही परीक्षा निरीक्षण किया तथा सभी प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
डॉ शशि पाल अत्री परियोजना निदेशक आत्मा जिला कांगड़ा ने भी परीक्षा के संचालन का निरीक्षण किया ।
डॉ बी एल कपूर DAESI Facilitator ने परीक्षा का संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डॉ दिनेश राणा, डॉ अमित शर्मा, रोहित संग्राय इस परीक्षा के दौरान उपस्थित रहे और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।