हमीरपुर कॉलेज के अक्षय और शुभम करेंगे हिमाचल विश्वविद्यालय खो-खो टीम का प्रतिनिधित्व

हमीरपुर कॉलेज के अक्षय और शुभम करेंगे हिमाचल विश्वविद्यालय खो-खो टीम का प्रतिनिधित्व  

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के दो छात्रों का चयन नॉर्थ ज़ोन अंतर- विश्वविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है I यह जानकारी राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक डॉ. पवन कुमार वर्मा ने दी I  उन्होंने बताया  कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की खो-खो टीम के चयन हेतु राजकीय महाविद्यालय अर्की में 20 फरवरी को  ट्रायल हुए I  इसमे हिमाचल प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के  लगभग 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया I डॉ. वर्मा ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के दो छात्रों अक्षय कुमार तथा शुभम ठाकुर का चयन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय , शिमला की खो-खो की टीम के लिए हुआ है I  यह नॉर्थ ज़ोन अंतर- विश्वविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता  23 फरवरी से डीएवी यूनिवर्सिटी  जलंधर में होगी I राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की प्रचार्या डॉ. अंजू बत्ता सहगल ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय खो-खो टीम में चयनित खिलाड़ियों अक्षय कुमार तथा शुभम ठाकुर, उनके प्रशिक्षक स्वरूप राणा तथा डॉ. पवन कुमार वर्मा को बधाई व शुभकामनाएं दीं I

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने