प्रदेश का एक समान और संतुलित विकास जयराम की प्राथमिकता-- बिक्रम ठाकुर
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने मूहीं में सुनी जन समस्याएं
देहरा 24 अप्रैल :(विजयेन्दर शर्मा ) । हिमाचल प्रदेश के उद्योग, परिवहन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत में जनसमस्याओं का निवारण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में समूचे हिमाचल का एक समान तथा संतुलित विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के हर वर्ग और क्षेत्र को ध्यान में रख कर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आज रविवार को मूहीं पंचायत में विभिन्न नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह अपनी-अपनी पंचायतों में पात्र लोगों के हिम केयर योजना के अंतर्गत हेल्थ कार्ड बनवाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने मनरेगा कामगारों के 90 दिन पूरे होने पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे कामगारों का पंजीकरण होने के उपरांत उन्हें बेटी की शादी पर ₹51000 जबकि स्कूल और कॉलेज, विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को भी विभाग सहायता राशि उपलब्ध करवाता है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के अंदर जो परिवार उज्जवला योजना से छूट चुके थे, उन्हें जयराम सरकार ने हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कुनैक्शन और चूल्हे उपलब्ध करवाए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा 60 वर्ष पूर्ण होने पर हर व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने सहारा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी योजनाएं शुरू की गई हैं जिनका अधिकांश परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में भी करोड़ों की लागत से हो रहे विकास कार्यों ने क्षेत्र की दशा और दिशा बदली है। उन्होंने ग्राम पंचायत मूहीं के विभिन्न वार्डों में जन समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
000