धर्मशाला में 28 को जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता

धर्मशाला में 28 को जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता
धर्मशाला, 17 फरवरी  (विजयेन्द्र शर्मा)  ।  भाषा एवं संस्कृति विभाग कांगड़ा 28 फरवरी को धर्मशाला में  जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में होने वाली यह प्रतियोगिता 28 फरवरी मंगलवार को प्रातः 11 बजे आरंभ होगी। यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी अमित कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कांगड़ा जिले के सभी पंजीकृत अथवा अपंजीकृत लोक नृत्य दल 25 फरवरी तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय धर्मशाला में किसी भी कार्य दिवस पर दूरभाष न.  01892-223240 अथवा ई-मेल  dlokng18@gmail.com  के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं।
जिला भाषा अधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिता आयोजन का लक्ष्य लोक संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन है। प्रतियोगिता में पारम्परिक नृत्य,गीत एवं वादन ही प्रस्तुत किया जा सकेगा, सम्बन्धित दल केवल अपने ही क्षेत्र में प्रचलित नृत्य, गीत एवं संगीत प्रस्तुत करेगा। विभिन्न क्षेत्रों का मिला-जुला लोक नृत्य,गायक दल अथवा वादक दल प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगा। सांस्कृतिक दलों द्वारा परंपरागत वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया जाएगा। तथा सभी नर्तकों,गायकों और वादकों के परिधान एवं आभूषण परम्परागत एवं मूल होने चाहिए। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल का निर्णय अन्तिम और सर्वमान्य होगा।
अमित कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दल में गायक, वादक और नर्तक समेत प्रतिभागियों की संख्या 20 से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा प्रस्तुति समय 12 से 15 मिनट होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दलों को विभागीय नियमानुसार पारिश्रमिक, यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता दिया जाएगा।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने