बोहण बाजार की सड़क के चौड़ीकरण का मामला गरमाया


बोहण बाजार की सड़क के चौड़ीकरण का मामला गरमाया
ज्वालामुखी  , 4 जुलाई  ( विजयेन्दर शर्मा)  । ज्वालामुखी के बोहण चौक से देहरा की ओर जाने वाली सड़क का करीब 300 मीटर हिस्सा परेशानी का सबब बन गया है। यहां रोजाना  घंटों जाम लगा रहता है। जिससे हर कोई परेशान है। इस सड़क को चौडा करने के प्रयास पिछली कांग्रेस सरकार में हुये थे। लेकिन सरकार बदलते ही सब कुछ ठप्प होकर रह गया। लेकिन अब कांग्रेस सरकार बनने और संजय रतन की सत्ता में वापसी से लोगों को आस बंधी है।
उस दौरान स्थानीय विधायक संजय रतन की पहल पर कांगड़ा जिला के उपायुक्त संदीप कुमार ने यहां आकर बाकायदा हालात का जायजा लिया और प्रभावित होने वाले दुकानदारों के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार की थी। उसके बाद ज्वालामुखी के एसडीएम ने भी बाकायदा तहसीलदार के साथ प्रभावित होने वाले लोगों की बैठक लेकर आम सहमति बना ली थी। यहां बाजार संकरा होने की वजह से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा है। और आये दिन हादसे होते जा रहे हैं। हैरानी का विषय है कि आजादी के सत्तर साल बाद भी इस बाजार का कायाकल्प नहीं हो पाया है। 
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने