राज्य स्तरीय रेटेड सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में छाए जिला कांगड़ा के खिलाड़ी
ज्वालामुखी , 13 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) । विजयेन्दर शर्मा - राज्य स्तरीय रेटेड सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा के शतरंज खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसके लिए जिला शतरंज संघ के पदाधिकारी ने प्रशंसा व्यक्त की है है। कुल्लू में 8 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा के अर्णव शर्मा ने सीनियर ओपन में दूसरा स्थान और भव्या ने अंडर 19 लड़कियों के वर्ग में प्रथम स्थान और कुशानी धीमान ने अंडर 15 लड़कियों के वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल करके कांगड़ा का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया।जिला कांगड़ा के खिलाडी पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।अब अर्णव शर्मा का सीनियर ओपन नेशनल के लिए चयन भी हो गया है । जिला शतरंज संघ कांगड़ा के प्रधान कुलवंत राणा,मुख्य सलाहकार परवीन शर्मा, सचिव जगदीश चंदेल , वित्त सचिव सतविंदर मान , सीनियर नेशनल चैस ऑर्बिटर विकास धीमान ने इन खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और भविष्य में इनके अच्छे प्रदर्शन की कामना की।