जिला काँगड़ा के स्वास्थ्य विभाग की विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन

 जिला काँगड़ा के स्वास्थ्य विभाग की विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन
धर्मशाला   जोनल अस्पताल के कांफ्रेंस हॉल में जिला काँगड़ा के स्वास्थ्य विभाग की विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया l  इस बैठक की अध्यक्षता  प्रदेश स्वास्थ्य निदेशक डॉ गोपाल बेरी एवं उपनिदेशक डॉ विवेक करोल  द्वारा की  गई।

 इस अवसर पर  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी , जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद,  सिविल हॉस्पिटल पालमपुर के मेडिकल सुप्रीडेंट डॉ मीनाक्षी गुप्ता ,जिला के सीनियर मेडिकल सुपरीटेंडेंट    डॉ सुनील भट्ट , जिला कार्यक्रम अधिकारी , वित्त नियंत्रक अधिकारी एवं ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी ,सीनियर मेडिकल ऑफिसर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे l
बैठक के शुरू होने से पहले स्वास्थ्य निदेशक द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सीएचसी बीड़ के  डॉ राजकुमार और डॉ आशुतोष को सम्मानित किया और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा दी जा रही सेवाओं के सराहना की ।  सबसे पहले  मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने  जिला के प्रारूप जनसंख्या, स्वास्थ्य संस्थानों, क्लीनिकल  एस्टेब्लिशमेंट  के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य  संस्थानों , पीसीपीएन डी टी के पंजीकृत संस्थानों  से जुड़ा  ब्यौरा दिया।

जिला के स्वास्थ्य संस्थानों में जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों खनियारा, पपरोला, बनूरी, चामुंडा, गोपालपुर, रैहन, फतेहपुर में किये गए भ्रमण के दौरान  पाई गई उपलब्धियों की सराहना व  कमियों को समयबद्ध दूर करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर विशेष चर्चा  करते हुए मृत्यु कारण का प्रमाण पत्र , आवश्यक औषधि सूची  , स्वास्थ्य  चिकित्सा  उपकरणों की सूची बनाने के निर्देश दिए । उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दिए कि चिकित्सक द्वारा  लिखी गई पर्चियों का अवलोकन , वार्षिक कार्यों का मूल्यांकन, 102,108 सेवाओं का तकनीकी निरिक्षण किया जाए तथा जिला में तैनात एम्बूलैंसों की सूचना , एफ पी एल एम आई एस की जानकारी , निर्माण कार्यों की जानकारी के बारे निर्देश दिए । इस अवसर पर मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी द्वारा स्वास्थ्य निदेशक डॉ गोपाल बेरी को जिला कांगड़ा में स्वास्थ्य विभाग तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों के वर्तमान पदों व रिक्त पदों के बारे अवगत कराया गया ।  मुख्यचिकित्सा अधिकारी द्वारा निःशुल्क निदान सेवा के अंतर्गत अनावश्यक जांच पर रोक लगाने  व सरकारी लैब में उपलब्ध जांचों को निजी लैब में केवल आपात स्थिति में ही करवाने के निर्देश  दिए ।  इस समीक्षा बैठक में आयुष्मान व हिमकेयर सेवाओं के अन्तर्गत दाखिल रोगियों की निःशुल्क जांच के निर्देश दिए । उन्हें मुख्यचिकित्सा अधिकारी की देखरेख में प्रेस्क्रिप्शन आडिट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए । इस बैठक में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत  सभी स्वास्थ्य संस्थानों व स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं  को पंजीकृत एवं सत्यापन  शीघ्र करने के निर्देश भी दिए ।इस दौरान  एच एम आई एस  के सभी मुख्य बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान से जुड़े नए दिशा निर्देशों को भी सभी से सांझा किया गया । इस बैठक में मातृ मृत्यु दर पर चर्चा एवम समीक्षा की गई  ।तथा परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आपूर्ति करने के भी निर्देश जारी किये  । समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने सभी ब्लॉक के स्वास्थ्य कार्यक्रमों का अवलोकन किया तथा चिकित्सा अधिकारियों को आदेश दिए कि आम लोगों के साथ अपना व्यवहार नरम रखें l अपने कार्यक्षेत्र में  निरिक्षण रजिस्टर लगाने को कहा तथा क्षेत्र का  निरिक्षण करने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं का भी निदान किये जाने के लिए विशेष जोर दिया   । उन्होंने  कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चलने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रम को जमीन स्तर पर उतारना  अत्यन्त आवश्यक है ।  उन्होंने  सभी स्वास्थ्य प्रोग्राम जैसे व्यस्क बीसीजी टीकाकरण एच एम आई ऐस, आर. सी, एच आई. डी. ऐस. पी, नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम, टीवी, लेपरोसी,  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों को बेहतर बनाने के निर्देश दिए l एवं सभी चिकित्सा अधिकारियों को अनुशासन में रहने के निर्देश दिए l


Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road  JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
  8219437658 Mobile
whatsaap  9805617366




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने