देश की रक्षा की हर लड़ाई में हिमाचली वीर सपूतों का बड़ा योगदान: एसडीएम

देश की रक्षा की हर लड़ाई में हिमाचली वीर सपूतों का बड़ा योगदान:  एसडीएम
देहरा 26 जुलाई : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सोमवार को लघु सचिवालय देहरा के प्रांगण में बलिदानी वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में  कारगिल मे वीर गति को प्राप्त हुए वीर जवानों को याद किया गया व श्रधान्जली अर्पित की। उपमन्डल अधिकारी धनबीर ठाकुर ने कारगिल विजय दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन उन सभी बलिदानी वीरों को याद कर अपने श्रद्धासुमन अर्पण करने का है जिन्होंने मातृ भूमि की रक्षा के लिए मौत को गले लगा लिया।उन्होने कहा कि देश के सैनिकों ने हर मौके पर बहादुरी का परिचय देते हुए दुश्मन को मुंहतोड़ जबाब दिया है। सैनिकों के त्याग, बलिदान के चलते देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी सैनिक सीमाओं की रक्षा के लिए डटे रहते हैं। इस अवसर पर नगर परिषद देहरा की अध्यक्ष सुनीता कुमारी, उपाध्यक्ष मल्कियत सिंह परमार , नगर परिषद देहरा के सदस्य , विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने