पालमपुर, 18 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय सांसद आनंद शर्मा द्वारा पालमपुर में पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा के पुनर लद्वार एवं इसकी सजावट के लिए 10 लाख रुपए की राशि सांसद निधि से स्वीकृत की है उन्होंने इस कार्य के लिए माननीय सांसद का बहुत-बहुत धन्यवाद किया है
उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए इस प्रतिमा की बुरी हालत देखकर कुछ महीने पहले एक लाख रुपये अपनी ओर से सरकार को दिए थे । उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उसके बाद भी कितना किस प्रकार का खर्च हुआ और इस दिशा में कितनी प्रगति हुई उन्हें सरकार से आग्रह किया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की प्रतिमा को बहुत अच्छे तरीके से द्वारा सजाने संवारने की तुरंत व्यवस्था करें ।
शांता कुमार ने कहा कि पालमपुर में अन्य शहीदों की प्रतिमा लगी हुई है एक शहीद की प्रतिमा का पुनरद्धार करने के लिए उसके परिवार से राशि लेने की शर्मनाक घटना पहले ही हो चुकी है । उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि पालमपुर के सभी शहीदों की प्रतिमाओं के पुनरद्धार का काम प्राथमिकता पर पूरा करवाने की व्यवस्था करें ।