हमीरपुर महाविद्यालय में नशे के खिलाफ क्रिकेट प्रतियोगिता
हमीरपुर 23 फरवरी। ( विजयेन्दर शर्मा) । राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक डॉ. पवन वर्मा द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम " मैं भी नशे के खिलाफ " के तहत पुरुष व महिला वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई गई I डॉ. पवन वर्मा ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मैच लाहुल-स्पीति व शारीरिक शिक्षा के छात्रों की टीम के बीच हुआ I टॉस जीतकर शारीरिक शिक्षा की टीम ने फील्डिंग का फैसला किया I पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहुल-स्पीति की टीम ने 50 रन का लक्ष्य रखा जिसे शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने 12 ओवर में ही प्राप्त कर लिया I इस मैच में मोंटी ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए तथा अंकित ने 6 विकेट लेकर मैच को जीता I डॉ. वर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता को करवाने का मुख्य उदेश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नशे से दूर रखना व शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाना है I प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यअतिथि डॉ. अंजू बत्ता सहगल द्वारा किया गया I उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलों के द्वारा व्यक्ति के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है तथा हमें स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए I इस अवसर पर प्रो. मधुर स्वर मिश्रा , प्रो. सतीश सोनी ,प्रो. पुष्पेंद्र , प्रो. मंजुला तथा डॉ. पवन कुमार वर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे I