उद्योग मंत्री ने क़स्बा कोटला में जनता से संवद स्थापित कर सुनी जनसमस्याएं

उद्योग मंत्री ने क़स्बा कोटला में जनता से संवद स्थापित कर सुनी जनसमस्याएं
कहा.... जसवां परागपुर में सबसे ज्यादा विकास कराने वाले मुख्यमंत्री बने जयराम ठाकुर
देहरा 18 फ़रवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । : जयराम ठाकुर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र को 500 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाएं प्रदान की। जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के क़स्बा कोटला में आयोजित जनसभा में उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने यह शब्द कहे। उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 50 वर्षों में हुए विकास कार्यों और जयराम सरकार के 4 वर्षों में हुए विकास कार्यों की ही यदि तुलना की जाए तो यह चार साल क्षेत्र के लिए अधिक उन्नती भरे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को पहले प्रत्येक कार्य के लिए देहरा जाना पड़ता था। उनके मंत्री बनने के बाद क्षेत्र को पहली बार लोक निर्माण विभाग और जलशक्ति विभाग का अपना मंडल मिला।
अब क्षेत्र की जनता के जल और सड़क संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से किया जाता है और इसके लिए उन्हें किसी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते। उन्होंने कहा कि आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक हिस्सा किसी न किसी विकास परियोजना के तहत आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि आज करोड़ो की लागत से जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के कार्य जल रह हैं। इसके अतिरिक्त संसारपुर टैरेस में हिमाचल पथ परिवहन निगम का बस डिपो अभी हाल ही में खोला गया।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए अपने घर से दूर न जाना पड़े इस हेतु उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र में कई संस्थानों को भी प्रारंभ करवाया है। जिसमें संसारपुर टेरेस में माॅडल आईटीआई, कूनहा में फार्मेसी काॅलेज, डाडासीबा, कोटला और रक्कड़ में डिग्री काॅलेज, जनडौर में पालटेक्निक काॅलेज, जैसे कईं उच्च शिक्षा के केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है। उद्योग मंत्री ने क़स्बा कोटला में जनता से संवाद स्थापित करते हुए विस्तार से उनकी समस्याएं भी सुनी। जिनमें से अधिकतम का मौके पर निपटारा करते हुए शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
000


छात्र हित के लिए सदैव प्रतिबद्व महाविद्यालय प्रशासन- प्राचार्य
धर्मषाला, 18 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । - राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में  छात्राओं के हॉस्टल में जैसे ही हॉस्टल वार्डन को कुछ छात्राओं केे अस्वस्थ होने की सूचना मिली, उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीमार छात्राओं को रोगी वाहन 108 के माध्यम से क्षेत्रीय चिकित्सालय, धर्मशाला में पहंुचाया।
    यह जानकारी देते हुए राजकीय महाविद्यालय, धर्मशाला के  प्रधानाचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे और अस्वस्थ छात्राओं का हाल-चाल जाना। डॉ. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं हितों को लेकर सदैव सतर्क और सजग रहता है और इस प्रकार की परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई करता है। इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है। स्थानीय प्रशासन महाविद्यालय को सदैव अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करता है।
    स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया ने स्वयं छात्रावास पहुंचकर छात्राओं का हाल-चाल जाना तथा फल वितरित किये। उन्होंने छात्राओं को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा महाविद्यालय प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये, जिस पर महाविद्यालय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने