राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में लें भाग और नकद पुरस्कार जीतें
धर्मशाला, 22 फरवरी: ( विजयेन्दर शर्मा) । भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2022 के अवसर पर प्रत्येक वोट के महत्व को दोहराने के लिए राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता (माई वोट इज माई फ्यूचर-पावर टू वोट) का शुभारम्भ किया है। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त, राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता भारत चुनाव आयोग के स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम के तहत आयोजित की जा रही है जोकि 15 मार्च, 2022 तक चलेगी और इसमें सभी आयु समूहों के इच्छुक अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को पांच श्रेणियों में रखा गया है जिसमें प्रश्नोत्तरी, वीडियो निर्माण, गीत, स्लोगन और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इस प्रतियोगिता के लिए तीन प्रतियोगिता श्रेणियां जिसमें संस्थागत श्रेणी, पेशेवर श्रेणी और शौकिया श्रेणी रखी गई है। उन्होंने बताया कि वीडियो निर्माण प्रतियोगिता में संस्थागत श्रेणी के लिए प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपए, तृतीय पुरस्कार 75 हजार रुपए और विशेष उल्लेख 30 हजार रुपएके पुरस्कार रखे गए हैं। इसी प्रकार पेशेवर श्रेणी के लिए प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 20 हजार रुपए और विशेष उल्लेख दस हजार रुपए, शौकिया श्रेणी के लिए प्रथम पुरस्कार 30 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 20 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार दस हजार रुपए और पांच हजार रुपए विशेष उल्लेख के लिए रखा गया है।
इसी प्रकार गीत प्रतियोगिता की संस्थागत श्रेणी के लिए एक लाख रुपए प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार, तृतीय पुरस्कार 30 हजार और विशेष उल्लेख 15 हजार रखा गया है। पेशेवर श्रेणी के लिए प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार, तृतीय पुरस्कार 20 हजार और विशेष उल्लेख 10 हजार है। शौकिया श्रेणी के लिए प्रथम पुरस्कार 20 हजार, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार, तृतीय पुरस्कार 7500 और विशेष उल्लेख के लिए 3000 रखा गया है।
इसी प्रकार पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता की संस्थागत श्रेणी के लिए 50 हजार प्रथम पुरस्कार, 30 हजार द्वितीय पुरस्कार, 20 हजार तृतीय पुरस्कार और दस हजार विशेष उल्लेख रखा गया है। पेशेवर श्रेणी के लिए 30 हजार प्रथम पुरस्कार, 20 हजार द्वितीय पुरस्कार, दस हजार तृतीय पुरस्कार और 5 हजार विशेष उल्लेख के लिए रखा गया है। शौकिया श्रेणी के लिए 20 हजार प्रथम पुरस्कार, 10 हजार द्वितीय पुरस्कार, 7500 तृतीय पुरस्कार और 3 हजार विशेष उल्लेख के लिए रखा गया है। स्लोगन प्रतियोगिता के लिए 20 हजार प्रथम पुरस्कार, 10 हजार द्वितीय पुरस्कार, 7500 रुपए तृतीय पुरस्कार और 2 हजार विशेष उल्लेख के लिए रखा गया है।
उन्होंने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के स्तर तीन को पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रतियोगिता श्रेणी और पुरस्कार के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण निर्वाचन आयोग की वैबसाइट ीजजचेरूध्मबपेअममचण्दपबण्पदध्बवदजमेजध् पर उपलब्ध है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी इस वैबसाइट पर सभी नियमों और दिशा-निर्देशों को पढ़ने के बाद और विवरण के साथ अवजमत.बवदजमेज/मबपण्हवअण्पद पर 15 मार्च, 2022 तक प्रविष्टियां (प्रतियोगिता और श्रेणी का नाम जिसके लिए प्रतिभागी आवेदन कर रहा है, का ई-मेल के विषय में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाएगा) ई-मेल कर सकते हैं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी प्रतियोगिता की वैबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं।
उन्होंने जिले के सभी नागरिकों, स्कूल व कालेज के छात्र-छात्राओं, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मण्डलों, युवा मण्डलों एवं नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लें।
-0-